छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम में विस्फोट होने से सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांडलापर्ती गांव के जंगल में प्रेशर बम में विस्फोट होने से तीन जवान घायल हो गए। भोपालपटनम क्षेत्र में सुरक्षाबलों को गश्त में रवाना किया गया था। दल में जिला बल और एसटीएफ के जवान शामिल थे। दल जब कांडलापर्ती गांव के करीब था तभी जवान प्रेशर बम के संपर्क में आ गए। इससे बम में विस्फोट हो गया और एसटीएफ के तीन जवान घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद घायल जवानों को घटनास्थल से बाहर निकाला गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
शनिवार को घायल हुआ था जवान
राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंगों का उपयोग करते हैं। ऐसी ही एक घटना में शनिवार को बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुजारी कांकेर गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का जवान घायल हो गया था। इस घटना के बाद आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया था।
बीजापुर में आठ नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर जिले में विस्फोटक बरामद किए जाने के बाद रविवार को आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से तीन की गिरफ्तारी के लिए कुल तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। जिला रिजर्व गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्थानीय पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उन्हें बासागुडा थाने की सीमा के अंतर्गत पोलमपल्ली गांव के पास एक वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इनमें से कोसा सोदी की गिरफ्तारी के लिए दो लाख रुपये का इनाम था तथा वह नेंद्रा रिवोल्यूशनरी पीपुल्स कमेटी और सीएनएम प्रमुख के रूप में सक्रिय था, जबकि दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार रुपये का इनाम था। सुरक्षाकर्मियों ने उनके पास से एक आईईडी, एक कुकर बम, एक टिफिन बम और उत्खनन उपकरण बरामद किए हैं। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर ट्रेनिंग स्कूल शुरू करने की तैयारी कर रही CRPF, यहीं मारे गए थे 31 नक्सली