छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने अपने किराए के मकान में खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या की कोशिश की। आग की लपटों में घिरा छात्र रूम से बाहर निकला और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। आवाज सुनते ही मकान मालिक और पड़ोसी दौड़े। सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक छात्र गंभीर रूप से झुलस चुका था।
खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
छात्र की पहचान आयुष यादव के रूप में हुई है, जो विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी का छात्र है। बताया जा रहा है कि आयुष ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद उसे इलाज के लिए पहले सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे अपोलो अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
आत्मदाह की कोशिश का वीडियो भी बनाया
छात्र आयुष यादव प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक आज से उसकी परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं। आत्महत्या के प्रयास से पहले आयुष ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी भी पोस्ट की थी। इसके साथ ही आत्मदाह की कोशिश का वीडियो बनाए जाने की भी चर्चा सामने आ रही है।

इंस्टा पर शेयर किया था अमिताभ बच्चन का वीडियो
आयुष ने एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम आईडी पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अमिताभ कहते हैं, देवियों और सज्जनों अब हम जा रहे हैं, कल से यह मंच नहीं सजेगा। अपनों से यह कह पाना कि कल से हम नहीं आएंगे न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और न कहने का मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन इस दौर से इस मंच को आखिरी बार कहने जा रहा हूं... शुभ रात्रि। एक संदेश भी है, छींक की तरह आएगी मौत, रूमाल जेब में ही रह जाएगा।
डीपी में लिखा था- Sorry THIS Person IS DEAD
आयुष ने कुछ दिनों पहले अपनी डीपी भी बदली थी जिसमें अंग्रेजी में लिखा है- सॉरी दिस पर्सन इज डेड। घटना की सूचना मिलते ही कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घायल छात्र का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
(रिपोर्ट- सिकंदर खान)
यह भी पढ़ें-
प्यार, रिश्तेदारी और मौत... जीजा रितेश और साली मुस्कान हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूदे, चीथड़े उड़े