Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. 'कुछ हथेलियां जन्म से ही श्रापित होती है', लॉ स्टूडेंट आयुष ने खुद को लगाई आग; WhatsApp डीपी पर लिखा- सॉरी दिस पर्सन इज डेड

'कुछ हथेलियां जन्म से ही श्रापित होती है', लॉ स्टूडेंट आयुष ने खुद को लगाई आग; WhatsApp डीपी पर लिखा- सॉरी दिस पर्सन इज डेड

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र आयुष यादव ने अपने किराए के मकान में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई। आग की लपटों में घिरा आयुष रूम से बाहर निकला और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। यह दृश्य देखकर अन्य छात्र स्तब्ध रह गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 16, 2026 11:45 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 11:45 pm IST
आयुष ने इंस्टाग्राम...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT आयुष ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी भी पोस्ट की थी।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने अपने किराए के मकान में खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या की कोशिश की। आग की लपटों में घिरा छात्र रूम से बाहर निकला और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। आवाज सुनते ही मकान मालिक और पड़ोसी दौड़े। सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक छात्र गंभीर रूप से झुलस चुका था।

खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

छात्र की पहचान आयुष यादव के रूप में हुई है, जो विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी का छात्र है। बताया जा रहा है कि आयुष ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद उसे इलाज के लिए पहले सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे अपोलो अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। 

आत्मदाह की कोशिश का वीडियो भी बनाया

छात्र आयुष यादव प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक आज से उसकी परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं। आत्महत्या के प्रयास से पहले आयुष ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी भी पोस्ट की थी। इसके साथ ही आत्मदाह की कोशिश का वीडियो बनाए जाने की भी चर्चा सामने आ रही है।

law student suicide attempt

Image Source : REPORTER INPUT
सुसाइड अटेम्प्ट से पहले आयुष ने व्हाट्सएप डीपी बदली थी।

इंस्टा पर शेयर किया था अमिताभ बच्चन का वीडियो

आयुष ने एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम आईडी पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अमिताभ कहते हैं, देवियों और सज्जनों अब हम जा रहे हैं, कल से यह मंच नहीं सजेगा। अपनों से यह कह पाना कि कल से हम नहीं आएंगे न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और न कहने का मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन इस दौर से इस मंच को आखिरी बार कहने जा रहा हूं... शुभ रात्रि। एक संदेश भी है, छींक की तरह आएगी मौत, रूमाल जेब में ही रह जाएगा।

डीपी में लिखा था- Sorry THIS Person IS DEAD

आयुष ने कुछ दिनों पहले अपनी डीपी भी बदली थी जिसमें अंग्रेजी में लिखा है- सॉरी दिस पर्सन इज डेड।  घटना की सूचना मिलते ही कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घायल छात्र का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

(रिपोर्ट- सिकंदर खान)

यह भी पढ़ें-

मैं दूर चला जाऊंगा, प्रॉपर्टी में बहुत लॉस हुआ... व्यापारी ने रोते हुआ बनाया वीडियो, 20 साल के बेटे को भेज नदी में कूदा 

प्यार, रिश्तेदारी और मौत... जीजा रितेश और साली मुस्कान हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूदे, चीथड़े उड़े

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। छत्तीसगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement