Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. चिता पर रखने से पहले बेटी का मनाया बर्थडे, अंतिम संस्कार से पहले काटा केक, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप

चिता पर रखने से पहले बेटी का मनाया बर्थडे, अंतिम संस्कार से पहले काटा केक, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक पिता ने चिता पर रखने से पहले बेटी का बर्थडे मनाया। बेटी के शव को बैलून से सजाया गया और चॉकलेट भी गिफ्ट के तौर पर दिया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Oct 09, 2025 02:04 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 02:12 pm IST
चिता पर रखने से पहले बेटी का मनाया बर्थडे- India TV Hindi
Image Source : REPORTER चिता पर रखने से पहले बेटी का मनाया बर्थडे

कवर्धाः बीते दिनों एक बोलेरो वाहन में कान्हा नेशनल पार्क घूमने आए पश्चिम बंगाल के 10 लोगों की कवर्धा जिले के चिल्फी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो में सवार 10 लोगों में से पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाकी यात्री जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

इस हादसे से कई घरों में मातम पसरा है। कई लोगों के सपनों को अधूरा कर दिया। लेकिन इस घटना में जो दृश्य सबसे अधिक हृदय को झकझोर देने वाला था, वह एक ऐसे परिवार का था, जहां पत्नी और उसकी 10 वर्षीय मासूम बेटी दोनों ने एक साथ इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

बर्थडे के दिन बेटी को दुनिया से किया विदा

वो बेटी, जिसकी हंसी कभी घर की रौनक हुआ करती थी, अब एक तस्वीर बनकर रह गई....और वह माँ, जो अपनी संतान का हर जन्मदिन मनाया करती थी, अब उसी बेटी के साथ चिता की अग्नि में समा गई। लेकिन सबसे बड़ा दर्द तो उस पिता और पति के हिस्से में आया। जिस दिन उसे अपनी पत्नी और मासूम बिटिया को अंतिम संस्कार के लिए अग्नि देनी थी। उसी दिन उस प्यारी बिटिया का 10वां जन्मदिन था। सोचिए...पिता पर क्या बीती होगी। 

शमशान घाट पर बेटी और पत्नी को दी मुखाग्नि

वह पिता, जो उस दिन अपनी बेटी के जन्मदिन पर घर में केक काटने वाला था, उस पिता को उसी दिन ऐसे स्थान पर केक काटना पड़ा जो दृश्य हर किसी के लिए एक पीड़ादायक रहा और उसके बाद उसे अपनी बेटी और पत्नी को मुखाग्नि देनी पड़ी। उस पिता ने उस दिन जन्मदिन नहीं, बल्कि अपनों को विदा करने का सबसे दर्दनाक पल जिया...जिस जन्मदिन पर घर खुशियों से गूंजना था, वहां अब सिर्फ सन्नाटा, आंसू और राख का ढेर रह गया। 

यहां देखें वीडियो

बेटी के पार्थिव शरीर को बैलून से सजाया

इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता बेटी के पार्थिव शरीर को बैलून से सजाया है। शव पर चॉकलेट रखी गई है। जहां पर शव को जलाया जाना है वहां हैपी बर्थडे लिखा गया है। यह दृश्य इतना मार्मिक था कि जिसने भी सुना और देखा उसकी आंखें नम हो गईं। हर दिल ने बस यही कहा  “हे ईश्वर, ऐसा दर्द किसी माता-पिता को कभी न सहना पड़े।  

रिपोर्ट- सिकंदर रजा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। छत्तीसगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement