Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. यूपी: शातिर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी थी खौफनाक मौत, मर्डर के खुलासे से पुलिस भी रह गई दंग

यूपी: शातिर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी थी खौफनाक मौत, मर्डर के खुलासे से पुलिस भी रह गई दंग

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी के आठ महीने बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। उसकी शातिराना साजिश के खुलासे से पुलिस भी हैरान है। जानें हत्या के इस खौफनाक वारदात की पूरी कहानी...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 17, 2026 10:49 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 10:49 pm IST
पत्नी ने पति को दी खौफनाक मौत- India TV Hindi
Image Source : REPORTER पत्नी ने पति को दी खौफनाक मौत

उत्तर प्रदेश: सीतापुर में दो दिन पहले सड़क किनारे रामू नामक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसा मानकर जांच कर रही पुलिस ने बड़ा खुलासा किया, जिसमें पता चला रामू की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई थी बल्कि उसकी खौफनाक तरीके से हत्या की गई थी। उसके शव को ऐसा दर्शाया गया था कि ये हादसा लगे और उसकी हत्या को उसकी शातिर पत्नी ने अंजाम दिया था। पत्नी पप्पी ने प्रेमी डॉक्टर चौधरी मोहम्मद तफजील उर्फ मीनू चौधरी के साथ मिलकर पति रामू की हत्या का षड्यंत्र रचा था। पुलिस भी इस हत्याकांड के खुलासे से हैरान है। 

पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की

पत्नी पप्पी ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर रामू को पहले लोहे की रॉड से प्रहार कर घायल कर दिया उसके बाद मफलर से उसकी गर्दन कसकर हत्या कर दी। तीनों ने रामू की गर्दन को मफलर से तब तक दबाए रखा जब तक उसकी जान नहीं चली गई। पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई लोहे की रॉड, मफलर सहित एक शाल भी बरामद किया है और कातिल पत्नी सहित उसके प्रेमी और साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पत्नी पप्पी ने रामू की सड़क हादसे में मौत होना बताकर पुलिस को गुमराह करने का काफी प्रयास किया था।

आठ महीने पहले हुई थी रामू और पप्पी की शादी

लखनऊ के रामू की शादी करीब आठ महीने पहले पप्पी से हुई थी। इस शादी से पप्पी खुश नहीं थी। शादी के बाद भी पप्पी अपने प्रेमी चौधरी मोहम्मद तफजील उर्फ मीनू चौधरी को भूल नहीं पा रही थी। शादी के बाद राजू और पप्पी के बीच झगड़ा होता रहता था। 14 जनवरी को खिचड़ी खाने राजू अपने ससुराल गया। रात में रुकने के बाद जब वह दूसरे दिन वापस घर जाने लगा तो पप्पी ने कहा, मेरी तबीयत खराब है डॉक्टर के यहां ले चलो। पप्पी पति राजू के साथ अपने डॉक्टर प्रेमी चौधरी मोहम्मद तफजील उर्फ मीनू चौधरी के पास गई। वहां पहले से ही राजू की खौफनाक हत्या की साजिश रची गई थी।

पत्नी ने पति को दी खौफनाक मौत

जब राजू पप्पी को दिखाकर वापस ससुराल लौट रहा था तभी खैराबाद टोल प्लाजा के आगे कुंवरपुर के पास पप्पी के प्रेमी चौधरी मोहम्मद तफजील और उसके साथी आनंद कुमार ने राजू को रोक लिया। राजू कुछ समझ पाता उससे पहले ही पप्पी, तफजील और आनंद लोडे के रॉड से ताबड़तोड़ वार करने लगे। जब वह घायल होकर गिर गया तो तीनों ने उसके मफलर से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मफलर से पप्पी ने राजू का गला तबतक दबाए रखा जबतक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद पप्पी ने ही लोगों को, पुलिस को अपने पति की सड़क हादसे में मौत की जानकारी दी।

ऐसे पकड़ा गया पत्नी पप्पी का झूठ

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हादसे में राजू की मौत मानकर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन घटना की जांच कर रही कमलापुर प्रभारी निरीक्षक इतुल चौधरी को संदेह हुआ। जब उन्होंने पप्पी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो पप्पी का झूठ पकड़ा गया और उसने बताया कि ये हादसा नहीं मर्डर है। उसने अपने प्रेमी चौधरी मोहम्मद तफजील उर्फ मीनू और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या की। प्रभारी निरीक्षक कमलापुर इतुल चौधरी ने पप्पी के प्रेमी चौधरी मोहम्मद तफजील उर्फ मीनू चौधरी और उसके साथ आनंद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

(सीतापुर से मोहित मिश्र की रिपोर्ट)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement