Friday, March 29, 2024
Advertisement

यूपी के हमीरपुर में गोली मारकर बेटे समेत पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या , दूसरा बेटा भी घायल

हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में मंगलवार शाम करीब 6 बजे गांव के पूर्व ग्राम प्रधान और उनके एक बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 03, 2020 22:25 IST
Hamirpur Double Murder, Hamirpur Murder, Hamirpur Pradhan Murder- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक पूर्व ग्राम प्रधान की उनके एक बेटे समेत गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर सामने आई है।

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक पूर्व ग्राम प्रधान की उनके एक बेटे समेत गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में मंगलवार शाम करीब 6 बजे गांव के पूर्व ग्राम प्रधान और उनके एक बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘पूर्व ग्राम प्रधान पृथ्वीराज यादव (53) का बेटा जितेंद्र यादव (26) अपने छोटे भाई वीरेंद्र के साथ आज (मंगलवार) शाम करीब 6 बजे मोटरसाइकिल से खेत से घर लौट रहा था।’

‘मामूली विवाद के बाद दोनों भाइयों को मारी गोली’

एसपी ने बताया कि दोनों भाइयों के रामसेवक राजपूत के दरवाजे से गुजरने पर रामसेवक के बेटे संजय राजपूत और कपिल से किसी बात पर मामूली विवाद हुआ, जिसके बाद इन लोगों (संजय, कपिल व रामसेवक) ने जितेंद्र और वीरेंद्र को गोली मार दी। उन्होंने बताया, ‘घटना की जानकारी मिलने पर पृथ्वीराज घटनास्थल पहुंचे तो उन्हें भी गोली मार दी गई। गोली लगने से पृथ्वीराज और उनके बड़े बेटे जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल छोटे बेटे वीरेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।’

‘घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार’
सिंह ने बताया, ‘इस संबंध में संजय, कपिल और उनके पिता रामसेवक राजपूत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। दोनों पक्ष एक ही गुट के हैं। एक आपराधिक मामले में दोनों एक साथ जेल जा चुके हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। तनाव को देखते हुए गांव में कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। पिता, पुत्र के शवों को कब्जे में ले लिया गया है।’

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement