Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. पत्नी ने 80 रुपये नहीं दिए तो पति ने पत्थर से कुचलकर मार डाला, अब कोर्ट ने सुनाई सजा

पत्नी ने 80 रुपये नहीं दिए तो पति ने पत्थर से कुचलकर मार डाला, अब कोर्ट ने सुनाई सजा

हैदराबाद की एक अदालत ने 80 रुपये नहीं देने पर अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। यह जघन्य घटना फरवरी 2023 में हुई थी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 02, 2025 11:51 pm IST, Updated : Dec 02, 2025 11:52 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) प्रतीकात्मक फोटो

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की एक अदालत ने 80 रुपये के मामूली विवाद में अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले में 60 वर्षीय एक व्यक्ति को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। यह जघन्य घटना फरवरी 2023 में हुई थी, जिसका फैसला सोमवार को सुनाया गया। साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह फैसला रंगारेड्डी जिले के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुनाया है।

नशे में घर पहुंचा, मांगे 80 रुपये

अभियोजन पक्ष के मुताबिक, यह घटना 20 फरवरी 2023 को हुई थी। आरोपी व्यक्ति नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी 50 वर्षीय पत्नी से शराब खरीदने के लिए 80 रुपये मांगे। पत्नी ने आरोपी को पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वह गुस्से में आ गया।

आक्रोश में आकर आरोपी ने पहले डंडे से पत्नी की पिटाई की। इसके बाद, वह उसे घसीटकर झोपड़ी में ले गया और एक पत्थर से उसके सीने और चेहरे पर कई बार वार किए। पत्थर के वार से महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।

दोस्तों ने सिर धड़ से अलग कर फेंका

एक अन्य खबर में, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 20 वर्षीय एक युवक की उसके ही दोस्तों ने कथित तौर पर बेरहमी से हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए उसके सिर को धड़ से अलग करके पड़ोसी महाराजगंज जिले में फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार को शव के टुकड़े बरामद कर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- 

रेलवे के अजीबोगरीब नियम जानकर हैरान हुए लोग, महिला ने अनजाने में किया ऐसा और हो गया केस

DRDO ने 800 KM/घंटा की रफ्तार से पायलट को बचाने वाला 'एस्केप सिस्टम' का किया सफल परीक्षण, देखें VIDEO

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement