हरियाणा: सोनीपत के कामी रोड पर स्थित आशीर्वाद गार्डन में चौकीदार रामकिशन की हत्या का खुलासा खुद उसकी पत्नी ने किया है। उसने पति के दोस्त के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। उसके कबूलनामे को सुनकर पुलिस भी हैरान है। हत्या के इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। चौकीदार रामकिशन की हत्या उसकी पत्नी सरिता ने उसी के दोस्त सतपाल के साथ मिलकर की थी। आरोपी पत्नी ने कैमरे के सामने कबूला है कि मेरा पति मुझे परेशान करता था और इसीलिए मैंने उसे मौत के घाट उतार दिया। दूसरे आरोपी सतपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
हत्या के खुलासे से पुलिस भी हैरान
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव ककाना का रहने वाला रामकिशन पिछले एक साल से कामी रोड पर स्थित आशीर्वाद गार्डन में पिछले एक साल से चौकीदारी का काम करता था और उसका पूरा परिवार उसके साथ रहता था, लेकिन उसकी पत्नी और उसके बीच में कहासुनी काफी लंबे समय से चली आ रही थी। जब उसकी हत्या के बाद पुलिस ने रामकिशन की पत्नी सरिता को गिरफ्तार किया तो मामले में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। पता चला कि सरिता ने अकेले नहीं बल्कि रामकिशन के दोस्त सतपाल के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था।
छाती पर बैठा सतपाल, सरिता ने दबाया पति का प्राइवेट पार्ट
जानकारी के अनुसार रामकिशन अपराधिक प्रवृत्ति का इंसान था और इस पर पहले भी दर्जन भर मुकदमे दर्ज थे और सतपाल के साथ इसकी दोस्ती जेल में ही हुई थी और अभी है इसी के साथ गार्डन में रहता था। पिछले 2 महीने से सरिता के साथ इसके मधुर संबंध थे और इसीलिए सरिता के साथ मिलकर इसने रामकिशन को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के सामने सरिता ने खुलासा किया कि रामकिशन की छाती पर सतपाल बैठा था और प्राइवेट पार्ट सरिता ने दबाए थे।
पति करता था परेशान, दे दी खौफनाक मौत
वहीं कैमरे के सामने सरिता ने काबुल किया है कि उसका पति उसे लगातार परेशान करता था इसीलिए उसे मौत के घाट उतार दिया। सतपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। मामले में जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कमी रोड पर स्थित एक निजी गार्डन में चौकीदार रामकिशन की हत्या कर दी गई। हत्या उसी की पत्नी ने की थी आरोपी महिला सरिता को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सतपाल नाम के एक एक शख्स साथ मिलकर हत्या की गई है।
(सोनीपत से सन्नी मलिक की रिपोर्ट)