Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. "दिल्ली की कानून व्यवस्था ठप', AAP नेता का आरोप- LG ने पुलिस फोर्स को बर्बाद कर दिया है

"दिल्ली की कानून व्यवस्था ठप', AAP नेता का आरोप- LG ने पुलिस फोर्स को बर्बाद कर दिया है

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने NCRB के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में अपराध दर सबसे अधिक है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 07, 2024 13:56 IST, Updated : May 07, 2024 13:56 IST
सौरभ भारद्वाज- India TV Hindi
Image Source : PTI सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की कानून-व्यवस्था ठप हो गई है। 'आप' ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी के पुलिस बल को 'बर्बाद' कर दिया है। इसे लेकर उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 'आप' के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पिछले कुछ दिनों में सामने आई अपराध की कुछ घटनाओं का जिक्र किया। 

"दिल्ली में अपराध दर सबसे अधिक"

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जाफराबाद में अन्य लोगों की मौजूदगी में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पीड़ित हत्या का गवाह था और उस पर कई बार चाकू से वार किया गया। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ महीनों में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों से पता चलता है कि देश की राजधानी दिल्ली में अपराध दर सबसे अधिक है। एक लाख की आबादी पर 1,832 अपराध दर्ज किए गए, जो राष्ट्रीय औसत से सात गुना अधिक है।" 

"LG की अक्षमता को दर्शाता है"

भारद्वाज ने आरोप लगाया, "यह उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अक्षमता को दर्शाता है। उनके पास देखभाल करने के लिए दो चीजें- पुलिस और डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) हैं, लेकिन उनके अधीन पुलिस बल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।" उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल पुलिस की निगरानी करने में सक्षम नहीं हैं। आप नेता ने कहा, "हम उनसे आग्रह करते हैं कि वह अपना काम करें और दिल्ली सरकार के काम में हस्तक्षेप करना बंद करें।

50 बार चाकू से हमला कर हत्या

बता दें कि जाफराबाद इलाके में चार किशोरों ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति पर 50 बार चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार शाम 6:45 बजे की है। मृतक की पहचान नजीर उर्फ नन्हे के रूप में की गई है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें चार नाबालिग नजीर पर चाकू से वार कर रह हैं, जबकि वह राहगीरों से मदद की गुहार लगाता रहा। 

ये भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement