Thursday, May 09, 2024
Advertisement

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल, पिछले दिनों पाए गए थे पॉजिटिव

केजरीवाल ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा, “करोना से ठीक होकर मैं वापस आपकी सेवा में हाज़िर हूं।” केजरीवाल ने तीन जनवरी को उत्तराखंड के देहरादून में एक रैली की थी जिसके अगले दिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 09, 2022 12:15 IST

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा है कि वो कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो गए हैं। सीएम ने कहा है कि वो लोगों की सेवा के लिए लौट गए हैं। मुख्यमंत्री के चार जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उन्होंने घर पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। उनमें बीमारी के हल्क लक्षण थे। 

केजरीवाल ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा, “करोना से ठीक होकर मैं वापस आपकी सेवा में हाज़िर हूं।” केजरीवाल ने तीन जनवरी को उत्तराखंड के देहरादून में एक रैली की थी जिसके अगले दिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 

पिछले साल अप्रैल में केजरीवाल की पत्नी सुनीता कोविड-19 से पीड़ित हो गई थीं। केजरीवाल में भी संक्रमण के लक्षण दिखे थे लेकिन जांच में वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी। 

पिछले साल केजरीवाल सरकार के अधिकतर मंत्री कोविड से संक्रमित हो गए थे। इनमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शामिल हैं।

इनपुट- भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement