Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कहां सख्ती और कहां ढील? आज जारी होंगी गाइडलाइंस

दिल्ली सहित देशभर में आज से चौथा लॉकडाउन लागू हो गया है, चौथे लॉकडाउन में अधिकतर नियम और शर्तें तीसरे लॉकडाउन की तरह ही हैं लेकिन कुछ बातों के लिए पर राज्यों को अधिकार दिए गए हैं

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 18, 2020 8:46 IST
Delhi lockdown 4 guidelines today- India TV Hindi
Image Source : AP Delhi lockdown 4 guidelines today

 

नई दिल्ली। दिल्ली सहित देशभर में आज से चौथा लॉकडाउन लागू हो गया है, चौथे लॉकडाउन में अधिकतर नियम और शर्तें तीसरे लॉकडाउन की तरह ही हैं लेकिन कुछ बातों के लिए पर राज्यों को अधिकार दिए गए हैं और राज्य तय कर सकते हैं कि उन्हें अधीकृत की गई जगहों में क्या पाबंदियां रहेंगी और क्या ढील दी जा सकती है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार की तरफ आज दिल्ली के लिए दिशा निर्देश जारी होंगे। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा कि केंद्र की तरफ से लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर जारी दिशानिर्देश काफी हद तक दिल्ली सरकार के प्रस्ताव के अनुरूप हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पाबंदियों में ढील के संबंध में विस्तृत योजना सोमवार को घोषित की जाएगी। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि उनकी सरकार ने लॉकडाउन की अवधि का इस्तेमाल दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को तैयार करने में किया है ताकि अगर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो तो उससे निपटा जा सके। 

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र के दिशानिर्देश काफी हद तक लाखों दिल्लीवासियों के सुझावों पर आधारित दिल्ली सरकार के प्रस्ताव के अनुरूप हैं। हमने लॉकडाउन की अवधि का उपयोग अपनी स्वास्थ्य प्रणाली को तैयार करने के लिए किया है ताकि अगर कोरोना वायरस के मामले बढ़ें (तो निपटा जा सके), लेकिन यह समय पाबंदियों में कुछ हद तक रियायतों का है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली सरकार केंद्र के दिशानिर्देशों के आधार पर दिल्ली के लिए विस्तृत योजना तैयार करेगी और इसकी घोषणा कल (सोमवार को) करेगी।’’ 

इससे पहले एक बयान में दिल्ली सरकार ने कहा था कि चौथे चरण के लॉकडाउन के लिए केंद्र सरकार के दिशानिर्देश अर्थव्यवस्था को खोलने तथा इस बारे में ब्योरा तैयार करने का काम राज्यों पर छोड़ने के लिहाज से सही दिशा में हैं। बयान में कहा गया, ‘‘अर्थव्यवस्था के फिर से खुलने पर मामलों में थोड़ी वृद्धि होने की आशंका है और दिल्ली इससे निपटने के लिए तैयार है। हम हमेशा से कहते रहे हैं कि हम सभी को अब कोरोना के साथ जीना सीखना होगा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement