Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 407 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत पहुंची

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 407 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत पहुंची

दिल्ली में रविवार (14 मार्च) को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 400 से अधिक (407) नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 14, 2021 05:21 pm IST, Updated : Mar 14, 2021 05:21 pm IST
दिल्ली में कोरोना के 407 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत पहुंची- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में कोरोना के 407 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत पहुंची

नयी दिल्ली। दिल्ली में रविवार (14 मार्च) को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 400 से अधिक (407) नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,43,696 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,262 है। 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार दो और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,941 हो गई है। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 419 और शुक्रवार को 431 नए मामले सामने आए थे। बृहस्पतिवार को संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 409 थी। दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ती जा रही है।

कोरोना वायरस के 76.93% सक्रिय मामले महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से- स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के 76.93% सक्रिय मामले महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,320 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या  1,13,59,048 हुई। 161 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,607 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,10,544 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,89,897 है। देश में कुल 2,97,38,409 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। 

कोरोना की नई लहर की चपेट में भारत? 

विशेषज्ञों का भी मानना है कि लापरवाही के कारण ही देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। शारीरिक दूरी और मास्क लगाने जैसे एहतियाती उपायों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हो सकता है कि नई लहर न आई हो। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण कर और कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन कर बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement