Thursday, March 28, 2024
Advertisement

दिल्ली में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, सात राज्यों को मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को दिन की शुरुआत भीषण गर्मी के साथ हुई और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 05, 2022 18:03 IST
Delhi Weather- India TV Hindi
Image Source : PTI Delhi Weather

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पारा तेजी से चढ़ रहा है। यही वजह है कि दिल्ली वालों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को दिन की शुरुआत भीषण गर्मी के साथ हुई और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 46 प्रतिशत रहा और मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान के 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है। 

विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 19 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, शहर में मंगलवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही और सुबह करीब साढ़े नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 237 दर्ज किया गया। 

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

मौसम विभाग ने सात राज्यों को लेकर चेतावनी भी जारी है। मौसम विभाग ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हीट वेव के जारी रहने की संभावना है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement