Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में खुले में कचरा जलाने वाले हो जाएं सावधान! लगेगा 5 हजार रुपए तक का जुर्माना, CM रेखा गुप्ता ने दिए सख्त निर्देश

दिल्ली में खुले में कचरा जलाने वाले हो जाएं सावधान! लगेगा 5 हजार रुपए तक का जुर्माना, CM रेखा गुप्ता ने दिए सख्त निर्देश

दिल्ली में खुले में कचरा जलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी है। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि ऐसे लोगों पर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 09, 2025 11:55 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 12:04 am IST
Rekha Gupta- India TV Hindi
Image Source : X/@GUPTA_REKHA सीएम रेखा गुप्ता

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत खुले में कचरा जलाने वालों पर 5000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। सीएम रेखा गुप्ता ने खुद अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है।

सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा?

सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "दिल्ली में वायु प्रदूषण के हर छोटे-बड़े स्रोत पर नियंत्रण के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में पर्यावरण विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ओपन बर्निंग पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए।"

सीएम रेखा ने कहा, "जिला प्रशासन एवं दिल्ली नगर निगम को यह अधिकार प्रदान किया गया है कि खुले में कूड़ा जलाने वालों पर ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जाए। सभी नागरिकों से विनम्र आग्रह है कि खुले में कचरा न जलाएं। आप सभी का एक छोटा सहयोग बड़ा बदलाव ला सकता है।"

सीएम रेखा ने एक्स पर ये भी कहा, "हमारी सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है, वहीं कचरा हटाने के लिए व्यापक अभियान भी चल रहा है। दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छता अभियान दोनों मिशन मोड पर चल रहे हैं।"

अग्निशमन विभाग के साथ भी हाईलेवल बैठक

सीएम रेखा ने ये भी कहा, "आज दिल्ली सचिवालय में अग्निशमन विभाग के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। दिल्ली फायर सर्विस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आग से सुरक्षा से संबंधित NOC जारी करने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुगम बनाई जाए। होटल, रेस्तरां, नाइट क्लब, मल्टीप्लेक्स और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। हमारा लक्ष्य ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस को बढ़ावा देना है और साथ ही नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी है।"

सीएम रेखा ने ये भी कहा, "फायर विभाग को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है। विभाग को यदि किसी संसाधन की आवश्यकता हो तो सरकार को अवगत कराएं, सरकार उसे उपलब्ध कराएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं हैं या मानकों का उल्लंघन हो रहा है, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बैठक में कैबिनेट सहयोगी श्री आशीष सूद जी समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement