Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. सिमी नेता साकिब नाचन की मौत, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था इलाज

सिमी नेता साकिब नाचन की मौत, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था इलाज

प्रतिबंधित संगठन 'स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया' यानी सिमी के पूर्व सदस्य और आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में आरोपी साकिब नाचन की मौत हो गई है। बता दें कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 28, 2025 07:41 pm IST, Updated : Jun 28, 2025 07:41 pm IST
Saqib Nachan Former ISIS Head and SIMI leader dies was undergoing treatment at Delhi Safdarjung Hosp- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA ISIS के पूर्व प्रमुख और सिमी नेता साकिब नाचन की मौत

प्रतिबंधित ‘स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (सिमी) के पूर्व सदस्य और पुणे आईएसआईएस माड्यूल मामले में आरोपी साकिब नाचन की शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि साकिब को कुछ दिन पहले मस्तिष्क रक्तस्राव (ब्रेन हेमरेज) की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में ठाणे जिले के पडघा इलाके के निवासी साकिब को चार दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2023 में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई के तहत पडघा में छापेमारी कर साकिब समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था। 

क्या बोले अधिकारी?

अधिकारी ने बताया कि साकिब तिहाड़ जेल में बंद था और तबियत बिगड़ने पर उसे मंगलवार (24 जून) को अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने बाद में साकिब को मस्तिष्क रक्तस्राव होने की पुष्टि की। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को साकिब की हालत बिगड़ गई और अपराह्न 12 बजकर 10 मिनट पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद साकिब का शव उसके परिवार को सौंप दिया जायेगा और रविवार को पडघा के निकट बोरीवली गांव में उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा। अधिकारी ने बताया कि 2023 में जब साकिब को गिरफ्तार किया गया था, तब एनआईए ने बताया था कि वह कथित तौर पर आईएसआईएस, एक नामित विदेशी आतंकवादी संगठन की आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल था। 

एजेंसी का दावा

एजेंसी ने यह भी दावा किया था कि साकिब आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) के निर्माण, प्रशिक्षण और परीक्षण में कथित रूप से शामिल था। संघीय एजेंसी ने बताया था कि साकिब, साजिश के हिस्से के रूप में अन्य आरोपियों के साथ मिलकर काम कर रहा था, जिसे पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामला भी कहा जाता है। इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पडघा और पड़ोसी भिवंडी में सुरक्षा बढ़ा दी है। ऐसा माना जा रहा है कि भिवंडी में साकिब का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।” 

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement