प्रतिबंधित ‘स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (सिमी) के पूर्व सदस्य और पुणे आईएसआईएस माड्यूल मामले में आरोपी साकिब नाचन की शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि साकिब को कुछ दिन पहले मस्तिष्क रक्तस्राव (ब्रेन हेमरेज) की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में ठाणे जिले के पडघा इलाके के निवासी साकिब को चार दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2023 में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई के तहत पडघा में छापेमारी कर साकिब समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
क्या बोले अधिकारी?
अधिकारी ने बताया कि साकिब तिहाड़ जेल में बंद था और तबियत बिगड़ने पर उसे मंगलवार (24 जून) को अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने बाद में साकिब को मस्तिष्क रक्तस्राव होने की पुष्टि की। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को साकिब की हालत बिगड़ गई और अपराह्न 12 बजकर 10 मिनट पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद साकिब का शव उसके परिवार को सौंप दिया जायेगा और रविवार को पडघा के निकट बोरीवली गांव में उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा। अधिकारी ने बताया कि 2023 में जब साकिब को गिरफ्तार किया गया था, तब एनआईए ने बताया था कि वह कथित तौर पर आईएसआईएस, एक नामित विदेशी आतंकवादी संगठन की आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल था।
एजेंसी का दावा
एजेंसी ने यह भी दावा किया था कि साकिब आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) के निर्माण, प्रशिक्षण और परीक्षण में कथित रूप से शामिल था। संघीय एजेंसी ने बताया था कि साकिब, साजिश के हिस्से के रूप में अन्य आरोपियों के साथ मिलकर काम कर रहा था, जिसे पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामला भी कहा जाता है। इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पडघा और पड़ोसी भिवंडी में सुरक्षा बढ़ा दी है। ऐसा माना जा रहा है कि भिवंडी में साकिब का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।”
(इनपुट-भाषा)