देशभर के विश्वविद्यालयों में नगर वन को किया जाएगा स्थापित, UGC सचिव ने जारी किया अधिकारी पत्र
27 Dec 2022, 11:49 PMशिक्षा संस्थानों के भीतर नगर वन बनाने के लिए बकायदा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी के सचिव प्रोफेसर रजनीश जैन ने इस संबंध में देशभर के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कॉलेजों एवं शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को एक अधिकारी पत्र जारी किया है।