RBI Office Attendant recruitment 2026: अगर भारतीय रिजर्व बैंक में निकली ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बहुत जल्द बंद कर दिया जाएगा। जो इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द अप्लााई कर दें। इस भर्ती अभियान के जरिए 500 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।
आवेदन करने की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 4 फरवरी 2026। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कैस करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर मौजूद करेंट ऑपनिंग्स वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एक अलग पेज खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार वहां मांगे गए विवरण को भरें और अपने आपको रजिस्टर करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें और फिर सबमिट कर दें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 572 पदों को भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10 (मैट्रिकुलेशन) पास होना चाहिए। जो आवेदक ग्रेजुएट हैं या जिनके पास उच्च योग्यता है, वे आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी, 2026 को 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट लागू है।
भाषा
आवेदकों को उस राज्य या क्षेत्र की स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने में सक्षम होना चाहिए जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं।
RBI ऑफिस अटेंडेंट सैलरी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिस अटेंडेंट के पद पर सेलेक्ट होने पर 24250 रुपये प्रतिमाह (बेसिक पे) शुरुआती सैलरी मिलेगी।
ये भी पढ़ें-