जिन स्टूडेंट्स ने इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है, वे सभी अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द ही 10वीं कक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। एक बार घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। हालांकि नतीजे कब और किस समय जारी किए जाएंगे, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। नतीजे चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा परिणाम: कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट?
- रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट्स को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट्स के सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहा उन्हें मांगे गए क्रेडेंशियल्स को भरना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा।
- अब स्टूडेंट्स अपवे रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
SMS के जरिए कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट?
SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स- RJ10 <रोल नंबर> को 56263 या 5676750 पर मैसे भेजें। इसके बाद रिप्लाई में आपका रिजल्ट आ जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार डिजिलॉकर और उमंग एप के जरिए भी परिणाम को चेक कर सकते हैं।
मार्कशीट पर क्या डिटेल्स होंगी?
राजस्थान बोर्ड 10वीं की मार्कशीट 2025 पर निम्नलिखित डिटेल्स मिलेंगी-
स्टूडेंट का नाम
रोल नंबर
स्कूल का नाम
जन्म तारीख
विषय-वार अंक
कुल अंक
पासिंग स्टेटस
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 से जुड़े अपडेट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं के परिणाम को जारी किया जा चुका है, जिसके बाद ऐसी उम्मीद है कि 10वीं कक्षा के परिणाम को भी बहुत जल्द घोषित कर दिया जाएगा।