Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UPSC NDA और NA 2 की परीक्षा तिथि जारी, जानें कब है एग्जाम

UPSC NDA और NA 2 की परीक्षा तिथि जारी, जानें कब है एग्जाम

संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से UPSC NDA और NA 2 की परीक्षा तिथि को घोषित कर दिया गया है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि परीक्षा कब आयोजित की जाएगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 27, 2025 11:58 am IST, Updated : Aug 27, 2025 12:00 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

अगर आपने भी यूपीएससी NDA और NA 2 परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो ये खबर आपके लिए ही है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने upsc.gov.in पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा UPSC NDA और NA 2, 2025) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तिथि को चेक कर सकते हैं। 

कब है परीक्षा?

जारी किए गए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा रविवार, 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक गणित की होगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक सामान्य योग्यता परीक्षा की होगी।

कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग विंडो में शेड्यूल खुल जाएगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों चेक करें और डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

डायरेक्ट लिंक से चेक करें शेड्यूल 

UPSC NDA, NA 2 Exam: महत्वपूर्ण बिंदु

प्रश्नपत्र केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। प्रश्नपत्र द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होंगे।

जहाँ आवश्यक हो, केवल माप-तौल की मीट्रिक प्रणाली से संबंधित प्रश्न ही पूछे जाएँगे।
किसी भी अभ्यर्थी को उत्तर लिखने के लिए किसी लेखक की सहायता लेने की अनुमति नहीं होगी।
कैलकुलेटर, गणितीय या लघुगणक तालिका के उपयोग की अनुमति नहीं होगी।

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार एसएसबी परीक्षा/साक्षात्कार (900 अंक) के लिए पात्र होंगे।

कितनी वैकेंसी को भरा जाएगा?

यूपीएससी एनडीए और एनए II परीक्षा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी में 406 रिक्तियों के लिए आयोजित की जा रही है। 

यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र या उसकी उम्मीदवारी के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो उसे आयोग से व्यक्तिगत रूप से या उसके हेल्पडेस्क नंबर 011-24041001 के माध्यम से संपर्क करना चाहिए।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement