Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. लोकसभा चुनाव 2019: सबसे गरीब उम्मीदवारों में शामिल अभिनेता सिर्फ 1,000 रुपये का मालिक

लोकसभा चुनाव 2019: सबसे गरीब उम्मीदवारों में शामिल अभिनेता सिर्फ 1,000 रुपये का मालिक

अगर उनके चुनावी हलफनामे पर यकीन किया जाए, तो हिन्दी फिल्मों और टीवी विज्ञापनों में छोटे-मोटे रोल निभा चुके जानी करण मौजूदा लोकसभा चुनावों में देश के सबसे गरीब उम्मीदवारों की फेहरिस्त में शामिल हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 15, 2019 05:49 pm IST, Updated : May 15, 2019 05:49 pm IST
Representational pic- India TV Hindi
Representational pic

इंदौर: अगर उनके चुनावी हलफनामे पर यकीन किया जाए, तो हिन्दी फिल्मों और टीवी विज्ञापनों में छोटे-मोटे रोल निभा चुके जानी करण मौजूदा लोकसभा चुनावों में देश के सबसे गरीब उम्मीदवारों की फेहरिस्त में शामिल हैं।

मध्य प्रदेश की खरगोन लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रहे करण (41) ने इस हलफनामे में खुद को केवल 1,000 रुपये का मालिक बताया है। यह रकम उनके उस बैंक खाते में जमा है जो उन्होंने चुनाव के खर्चों का हिसाब देने के लिए नियमानुसार खुलवाया है। हलफनामे के मुताबिक उनके एक अन्य बैंक खाते में "शून्य" रुपये जमा हैं।

बी. कॉम. तक पढ़े करण ने अपने चुनावी हलफनामे में खुद को पेशे से "कृषि मजदूर और सामाजिक कार्यकर्ता" बताया है। हलफनामे के मुताबिक उनके पास निजी मिल्कियत का न तो कोई वाहन है, न ही जेवरात। उनके पास खेत, मकान और जमीन जैसी एक भी अचल संपत्ति नहीं है। बहरहाल, सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 11 मई तक की स्थिति के मुताबिक करण द्वारा चुनाव में 12,500 रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

यह पूछे जाने पर कि चुनावी हलफनामे में बताई गई भारी तंगहाली के बावजूद उन्होंने इस रकम का इंतजाम किस तरह किया, 41 वर्षीय अभिनेता ने जवाब में दावा किया कि वह अपने समर्थकों से रकम उधार लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। करण ने कहा, "अगर मेरे पास पर्याप्त धन होता, तो मैं भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपेक्षाकृत मजबूत चुनावी टक्कर दे सकता था।"

खरगोन सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। पश्चिमी मध्यप्रदेश के खरगोन और बड़वानी जिलों में फैली इस सीट पर हालांकि कुल सात उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मुजाल्दा के बीच होना है। खरगोन क्षेत्र के 18.34 लाख मतदाता 19 मई को होने वाले चुनाव में उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Lok Sabha Chunav 2019 से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लोकसभा चुनाव 2024

Advertisement
Advertisement
Advertisement