Thursday, April 25, 2024
Advertisement

West Bengal Election Results 2019: पश्चिम बंगाल में किसे मिला कितना वोट, यहां देखिए पूरी जानकारी

पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर शुरुआती चुनाव रुझान काफी चौंकाने वाले हैं। भाजपा और टीएमसी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 23, 2019 13:44 IST
 bjp vote share increases in West Bengal- India TV Hindi
Image Source : PTI  bjp vote share increases in West Bengal

कोलकाता। दीदी के गढ़ पश्चिम बंगाल में इस बार भाजपा ने सेंध लगा दी है। देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने यहां पर बड़ी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी खुलकर मोदी-शाह को चुनौती दी थी। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर शुरुआती चुनाव रुझान काफी चौंकाने वाले हैं।

पश्चिम बंगाल में दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, भाजपा को 39 फीसदी, सत्ताधारी पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 44.8 फीसदी, कांग्रेस को 5.31 फीसदी और सीपीएम को 6.72 फीसदी वोट ही मिल पाए हैं। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर भाजपा के बाबुल सुप्रिया तृणमूल कांग्रेस की मुन मुन सेन से काफी आगे चल रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट पर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भाजपा के निलंजन रॉय से काफी आगे चल रहे हैं। अलीपुरद्वार में भाजपा आगे चल रही है। हालांकि पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबल चल रहा है।

समाचार लिखे जाने तक पश्चिम बंगाल की कुल 42  लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) 23, भाजपा (BJP)18, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही थी जबकि वामपंथी दल (लेफ्ट) और अन्य का खाता भी नहीं खुल सका।  

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement