Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना संकट के बीच अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने बढ़ाए मदद के हाथ, दिल्ली में बनवाएंगी 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल...

कोरोना संकट के बीच अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने बढ़ाए मदद के हाथ, दिल्ली में बनवाएंगी 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल...

कोरोना की दूसरी लहर ने भारी तबाही मचा रही है। बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। इस संकट की घड़ी में कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के बाद अब ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी मदद के लिए आगे आई हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 11, 2021 11:58 am IST, Updated : May 11, 2021 11:58 am IST
huma qureshi - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ IAMHUMAQ अभिनेत्री हुमा कुरैशी 

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। ऐसे में इस मुश्किल वक्त में कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने ग्लोबल चाइल्ड राइट्स ऑर्गनाइजेशन 'सेव द चिल्ड्रन' के साथ हाथ मिलाया है। इस संस्था के साथ मिलकर हुमा ने दिल्ली में एक अस्थाई हॉस्पिटल बनाने की पहल की है। जानकारी के मुताबिक इस अस्थाई हॉस्पिटल में 100 बेड और एक ऑक्सीजन प्लांट होगा। इस प्रोजेक्ट में घर पर इलाज करा रहे कोविड मरीजों के लिए मेडिकल किट्स भी दी जाएंगी, इसमें डॉक्टर का कंसल्टेशन और सायको सोशल थेरेपिस्ट शामिल है, ताकि रोगी पूरी तरह से ठीक हो सके।

हुमा कुरैशी के अलावा इन नेक काम में उनके साथ हॉलिवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' के डायरेक्टर जैक स्नाइडर भी शामिल हैं। साथ ही ब्रिटिश ऐक्टर और रैपर रिजवान (रिज) अहमद भी इस पहल में हुमा का साथ दे रहे हैं।

'जमाई राजा' फेम रवि दुबे हुए कोरोना पॉजिटिव, इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर कर लोगों से डोनेशन की अपील की है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए हुमा ने कहा, 'आप सभी की तरह इस जानलेवा दूसरी लहर से मैं भी दुखी और डरी हुई हूं। अब यह एक-दूसरे की मदद करने का समय है। मैंने सेव द चिल्ड्रन के साथ हाथ मिलाया है।'

तेलुगु स्टार जूनियर NTR हुए कोरोना संक्रमित, फैंस से कहा - चिंता नहीं करें

हुमा ने आगे कहा, 'जैसा कि आप सभी को पता है कि दिल्ली में मेडिकल सिस्टम के ऊपर बहुत बोझ है, हमारी राजधानी को मदद की जरूरत है। पिछले कुछ हफ्तों में, मैंने सेव द चिल्ड्रन के साथ मिलकर एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। हम शहर में 100 बेड की एक कोविड फैसिलिटी बनाने का प्लान कर रहे हैं। इस इमर्जेंसी मेडिकल फेसिलिटी में अनुभवी मेडिकल प्रफेशनल्स, दवाइयां और इसका अपना ऑक्सीजन प्लांट होगा। जो मरीज घर पर हैं उन्हें हम एक कोविड केयर किट के साथ टेलिकन्सल्टेशन और काफी कुछ देंगे। मैं और मेरा परिवार डोनेट कर चुका है लेकिन हमें आपकी जरूरत है। हर सहयोग एक जिंदगी बचाएगा और कोई भी डोनेशन छोटी नहीं है। इसलिए प्लीज, मैं आपसे हमारी और एक-दूसरे की मदद की अपील करती हूं।'

पढ़ें एंटरटेनमेंट से जुड़ी अन्य खबरें- 

अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ हो रहा है ट्रेंड, अरेस्ट किए जाने की उठ रही है मांग

कोविड की मौजूदा स्थिति में सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं शिल्पा शेट्टी, बोली - महामारी से लड़ना आसान नहीं

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement