Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Badla Unplugged Ep 1: शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की जुगलबंदी, शाहरुख ने पोस्टर कराया साइन

Badla Unplugged Ep 1: शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की जुगलबंदी, शाहरुख ने पोस्टर कराया साइन

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 05, 2019 01:34 pm IST, Updated : Mar 05, 2019 01:37 pm IST
Amitabh bachchan and shahrukh khan- India TV Hindi
Amitabh bachchan and shahrukh khan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)और शाहरुख खान(Shah rukh khan) लंबे समय बाद एक साथ काम कर रहे हैं। इस बार दोनों एक फिल्म में एक्टिंग नहीं बल्कि प्रोड्यूसर और एक्टर बने हैं। शाहरुख खान अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की आने वाली फिल्म 'बदला' को प्रोड्यूस किया है। जिसके प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान साथ में नजर आएंगे। बदला अनप्लग्ड का पहला एपिसोड रिलीज हो गया है। इस एपिसोड में बॉलीवुड के बादशाह और शंहशाह दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

बदला अनप्लग्ड का पहला एपिसोड रिलीज हो गया है। जिसमें शाहरुख अमिताभ बच्चन से उनकी जर्नी के बारे में कई सवाल पूछ रहे हैं। शाहरुख अमिताभ बच्चन से उनकी इलाहाबाद में पहली नौकरी के बारे में पूछते हैं जिसके जवाब में अमिताभ में बताया, 15 फरवरी 1969 को मैंने अपनी पहली फिल्म 5000 रुपये में साइन की थी। 2019 फरवरी में 50 साल हो गए हैं। जिसके बाद शाहरुख कहते हैं- पैसे तो अभी भी उतने ही मिल रहे हैं।

इसके बाद अमिताभ बच्चने ने बताया वह शाहरुख खान से बहुत नाराज हैं क्योंकि उन्होंने प्रोड्यूसर होने का फायदा उठाया।उनका पसंद किया हुआ पोस्टर सिलेक्ट नहीं किया। जिसके जवाब में शाहरुख ने कहा- मैंने यह पोस्टर आपका ऑटोग्राफ लेकर अपने रुम में लगाने के लिए रिजेक्ट किया है। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने उस पोस्टर पर साइन किया।

बदला अनप्लग्ड एपिसोड 2 में तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं।आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने बदला के लिए एगक गाना भी गाया है। यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन वकील का रोल निभाते नजर आने वाले हैं।

तापसी पन्नू की फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज् एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनी है। तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन दूसरी बार साथ में काम करते हुए नजर आने वाले हैं। इससे पहले पिंक में दोनों साथ में नजर आए थे।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

इस खास वजह से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने कुंभ में लॉन्च किया है 'ब्रह्मास्त्र' का 'logo'

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' के 2 धमाकेदार पोस्टर रिलीज, 'सिंबा' के बाद रोहित शेट्टी को फिर मिला करण जौहर का साथ

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement