Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान की वजह बदला Bigg Boss 12 का टेलीकास्ट टाइम, अब हो रही है KBC से सीधी टक्कर

सलमान खान की वजह बदला Bigg Boss 12 का टेलीकास्ट टाइम, अब हो रही है KBC से सीधी टक्कर

शो की टाइमिंग 10.30 होने की वजह से बिग बॉस की टीआरपी पर असर पड़ने लगा। देर रात जागकर लोग शो नहीं देखते थे। कलर्स के शो नागिन की टीआरपी भी बिग बॉस से ज्यादा थी। इस वक्त द कपिल शर्मा शो को लोग ज्यादा देख रहे थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 18, 2018 16:31 IST
Bigg Boss 12-KBC- India TV Hindi
Bigg Boss 12-KBC

बिग बॉस 12: बिग बॉस 12 शुरू हो चुका है, इस बार बिग बॉस के घर को बीच लुक दिया गया है। इस बार शो में कुछ सदस्य जोड़ियों में आए हैं, तो वहीं कुछ सदस्य सिंगल में आए हैं। लेकिन जो सबसे बड़ा बदलाव शो में आया है वो है शो की टाइमिंग। पहले यह शो शनिवार और रविवार रात 9 बजे आता था, बाकी दिन यह शो 10.30 बजे प्रसारित होता था। हालांकि पहले यह शो रात 9 बजे ही सातों दिन आता था लेकिन फैमिली कंटेंट ना होने की वजह से शो की टाइमिंग बदल दी गई।

शो की टाइमिंग 10.30 होने की वजह से बिग बॉस की टीआरपी पर असर पड़ने लगा। देर रात जागकर लोग शो नहीं देखते थे। कलर्स के शो नागिन की टीआरपी भी बिग बॉस से ज्यादा थी। इस वक्त द कपिल शर्मा शो को लोग ज्यादा देख रहे थे।

कहा जा रहा है कि टीआरपी में इस नुकसान को सलमान ने भी महसूस किया और शो के प्रतियोगियों को डांट भी लगाई थी कि उनकी वजह से शो की टीआरपी कम आ रही है। इस बार शो की टीआरपी आए इस वजह से अब शो का टाइम फिर से 9 से 10 बजे कर दिया गया। शो की टाइमिंग बदलने से दर्शक भी खुश हैं। शो की टाइमिंग बदल चुकी है, देखना दिलचस्प होगा कि अब शो की टीआरपी में कितना असर होगा।

वैसे बिग बॉस की टाइमिंग बदलने से अब इस शो की टक्कर सीधा अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति से होगी। यानी इस बार टीआरपी के रेस में सलमान खान और अमिताभ बच्चन आमने सामने होगा। देखना होगा कि कौन टीआरपी की रेस में आगे बढ़ता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement