Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'धूम' के बाद एक बार फिर बाइकर के किरदार में दिखेंगे जॉन अब्राहम

'धूम' के बाद एक बार फिर बाइकर के किरदार में दिखेंगे जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा की आगामी फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को अपना बाइकर अवतार दिखाने के लिए तैयार हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 27, 2019 04:36 pm IST, Updated : Mar 27, 2019 04:36 pm IST
जॉन अब्राहम- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM जॉन अब्राहम

मुंबई: जॉन अब्राहम निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा की आगामी फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को अपना बाइकर अवतार दिखाने के लिए तैयार हैं। फिल्म के नाम की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। जॉन ने बुधवार को कहा कि उनकी इस फिल्म की कहानी बाइक्स के इर्द-गिर्द घूमती है और इसके लिए उन्होंने निर्माता अजय कपूर और डिसिल्वा के साथ हाथ मिलाया है।

जॉन ने ट्वीट कर कहा, "एक कहानी, जो मेरे दिल के काफी करीब है। इस सफर की शुरुआत के लिए उत्साहित हूं।" 

फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी। डिसिल्वा ने वादा किया है कि फिल्म रोमांच से भरपूर होगी। जॉन ने इससे पहले फिल्म 'धूम' में बाइक्स के लिए अपने जुनून को दर्शाया था। 

उन्होंने एक बयान में कहा, "यह कहानी मानवीय रिश्तों के बारे में है। मैंने दो साल पहले राइडर्स और बाइक्स के प्रति उनके प्यार पर फिल्म बनाने का फैसला किया था। उसके बाद से इस विषय पर बहुत सी रिसर्च और वक्त लगाया गया।"

इसी के साथ जॉन अगले महीने अपनी फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल का टाइटल हुआ फाइनल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement