Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस खास काम के लिए श्री श्री रविशंकर के पास जाएंगी रानी मुखर्जी

इस खास काम के लिए श्री श्री रविशंकर के पास जाएंगी रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। कुछ वक्त पहले ही उनकी इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। अब खबर आई है कि रानी इस महीने के अंत में बेंगलुरू में गुरु...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 15, 2018 01:07 pm IST, Updated : Feb 15, 2018 01:07 pm IST
Rani Mukherji- India TV Hindi
Rani Mukherji

मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। कुछ वक्त पहले ही उनकी इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। रानी की यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लेकिन इससे पहले ही अब खबर आई है कि रानी इस महीने के अंत में बेंगलुरू में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से अपने जीवन की कठिनाइयों पर चर्चा करेंगी। रानी यश राज बैनर के तले बनी इस फिल्म को अलग तरीके से प्रमोट कर रही हैं, क्योंकि फिल्म को मूल संदेश मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी कमजोरियों को ताकत में बदलना है।

रानी मुखर्जी 23 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन (आईडब्ल्यूसी) के उद्घाटन सत्र का हिस्सा बनेंगी। यह एक वार्षिक कार्यक्रम है। रानी ने एक बयान में कहा, "श्री श्री रविशंकर सकारात्मक सोच, सकारात्मक कार्य एवं सार्वभौमिक प्रेम की ताकत पर केंद्रित हैं और उनका संदेश अनगिनत लोगों को समझ आता हैं।"

रानी ने कहा, "उनके साथ सत्र में शामिल होना और उन्होंने सुनना शानदार होगा। 'हिचकी' फिल्म आपके सबसे अच्छे कार्य को बाहर लाने के लिए आपकी सकारात्मकता और आंतरिक शांति का दोहन करने के बारे में है। मैं सत्र में इस बारे में बात करूंगी। मैं इस सत्र के लिए उत्सुक हूं।" सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और मानेशन शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म 'हिचकी' 23 मार्च को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement