Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रणवीर सिंह की सफलता के पीछे दीपिका नहीं बल्कि इस शख्स का है हाथ

रणवीर सिंह की सफलता के पीछे दीपिका नहीं बल्कि इस शख्स का है हाथ

रणवीर सिंह इन दिनों संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म में उनका पहला लुक जारी किया है, जिसमें वह काफी खुंखार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। रणवीर आज अपने करियर के उस मुकाम पर हैं जहां...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 05, 2017 02:32 pm IST, Updated : Oct 05, 2017 03:06 pm IST
ranveer- India TV Hindi
ranveer

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म में उनका पहला लुक जारी किया है, जिसमें वह काफी खुंखार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। रणवीर का कहना है कि भंसाली ने उनसे उनके करियर की बेहतरीन अदाकारी कराई जिससे उनकी छोटी सी दुनिया बहुत बड़ी हो गई है। बता दें कि ‘पद्मावती’ में रणवीर, सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते दिखेंगे। सुपरहिट फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ और ‘बाजीरव मस्तानी’ के बाद रणवीर की भंसाली के साथ यह तीसरी फिल्म है। रणवीर ने कहा कि भंसाली ने उन्हें ‘पद्मावती’ में एक नए मुकाम की ओर बढ़ने की हिम्मत दी।

अभिनेता ने कहा, “मेरी सबसे बेहतरीन प्रस्तुतियों में कुछ का श्रेय भंसाली जी को जाता है। उन्होंने मेरी आंखें खोल दीं, मेरी दुनिया बड़ी कर दी और मुझे उड़ने के लिए पंख दिए। उन्होंने मुझसे से वह कराया, जिसका मुझे खुद भी अंदाजा नहीं था।“ रणवीर ने आगे कहा, “एक अभिनेता के तौर पर उनका मुझ पर एक गहरा प्रभाव है। उन्होंने मुझे वह अभिनेता बनाया, “जो मैं आज हूं। उन्होंने मुझे मेरी हर सीमा के पार धकेला और इस बात पर विश्वास करने को मजबूर किया कि एक अभिनेता के तौर पर, मैं सबकुछ हासिल कर सकता हूं, इसकी कोई सीमा नहीं है।“

अभिनेता ने कहा कि उनका भंसाली के साथ एक गहरा संबंध है, जो दर्शकों को भी दिखता है इसलिए ही वे हमारी फिल्में देखने आते हैं। गौरतलब है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण ‘पद्मावती’ और शाहिद कपूर महारावल रत्न सिंह के किरदार में दिखेंगे। ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement