Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हिना खान के ‘चॉल गर्ल’ वाले कमेंट पर शिल्पा शिंदे ने दिया ये करारा जवाब !

हिना खान के ‘चॉल गर्ल’ वाले कमेंट पर शिल्पा शिंदे ने दिया ये करारा जवाब !

शिल्पा शिंदे ने एक बयान में कहा है- मैं हिना के अभिनय की कायल थी, लेकिन घर में आने के बाद हिना कि हरकतों कि वजह से उनकी इमेज पूरी तरह से बदल गई।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Jan 19, 2018 09:45 pm IST, Updated : Jan 19, 2018 09:47 pm IST
हिना-शिल्पा- India TV Hindi
हिना-शिल्पा

नई दिल्ली: कलर्स के सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 11' में देश की दो सबसे पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच काफी कैटफाइट हुई। शो में दोनों एक दूसरे के खिलाफ बोलती नजर आईं थीं। ऐसा ही एक वीडियो हिना खान का वायरल हुआ था जिसमें ऐसा लग रहा था कि हिना शिल्पा को कॉल गर्ल कह रही हैं। हालांकि हिना ने शो से निकलने के बाद कहा कि उन्होंने शिल्पा को कॉल गर्ल नहीं बल्कि चॉल गर्ल कहा था। कलर्स ने जब वो वीडियो दिखाया तो उसमें हिना का वो शब्द म्यूट कर दिया था, जिसे शिल्पा के फैंस ने कॉल गर्ल कहकर वायरल किया था। हिना ने बाहर आने के बाद कहा कि वो शिल्पा की बहुत इज्जत करती हैं और इस तरह के शब्द उनके लिए इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। 

अब शिल्पा ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। शिल्पा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा -'हिना चॉल गर्ल से भी ज्यादा बद्तमीज हैं। शिल्पा ने आगे कहा कि हिना खान की एक्टिंग की मुरीद थी, लेकिन घर में आने के बाद हिना कि हरकतों कि वजह से उनकी इमेज पूरी तरह से बदल गई'। शिल्पा ने कहा- मैं कुछ भी करूं तो हिना को दिक्कत होती थी। हिना सबसे बड़ी गॉसिप क्वीन थीं। उन्होंने ही अर्शी के शादीशुदा होने से लेकर पुनीश के बच्चे के पिता होने तक की गॉसिप को पूरे घर में फैलाया था। शिल्पा ने कहा हिना की आदत हर मामले में दखलअंदाजी की थी।

बता दें, हिना और शिल्पा दोनों ही बिग बॉस के फिनाले में पहुंची थीं, जहां शिल्पा शिंदे विनर रहीं, वहीं हिना खान रनर अप आई थीं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement