Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सैफ अली खान की 'लाल कप्तान' में सोनाक्षी सिन्हा आएंगी नजर

सैफ अली खान की 'लाल कप्तान' में सोनाक्षी सिन्हा आएंगी नजर

सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'लाल कप्तान' में सोनाक्षी सिन्हा खास किरदार निभाती नजर आएंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Sep 24, 2019 06:44 am IST, Updated : Sep 24, 2019 07:18 am IST
Saif ali khan and sonakshi sinha- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Saif ali khan and sonakshi sinha

सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। नागा साधु पर बनी यह फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है। सैफ के साथ इस फिल्म में एक खास किरदार सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं। सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी।

लाल कप्तान के ट्रेलर में सोनाक्षी की आवाज सुनाई दे सकती है। अभी तक उनके किरदार को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर नवदीप सिंह ने बताया यह स्पेशल अपीयरेंस होने वाला है लेकिन अहम किरदार होगा। उन्होंने कहा- मैं किसी ऐसे व्यक्ति को चाहता था जो एक छाप छोड़ दे, जिसमें कोई स्टार गुणवत्ता और अपील वाला हो। सोनाक्षी इसके लिए बिल्कुल फिट है। 

नवदीप ने कहा- मैं सोनाक्षी का किरदार अभी छुपाकर रखना चाहता हूं। मैं इतना कह सकता हूं वह फिल्म में सबसे ग्लैमरस हैं। उनके साथ काम करना शानदार है। मैं उनसे पहले कभी नहीं मिला था और हम फिल्म के मिड शेड्यूल में थे। मुझे नहीं पता था कि मैं उनसे क्या एक्सपेक्ट करुम। यह एक सुखद आश्चर्य था! वह सुपर स्मार्ट हैं, एक फेब अभिनेता और पूरी तरह से पेशेवर हैं।

सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान  आनंद एल राय के बैनर कलर यैल्लो के तले बन रही है। यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Also Read:

Bigg Boss 13 की प्रेस कॉन्फ्रेंस: सलमान खान ने बताया 'तेरह' को 'टेढ़ा' कहने की वजह है कलर्स का अंधविश्वास

'दबंग 3' का ट्रेलर 'हाउसफुल 4' के साथ होगा रिलीज, 'वॉर' के साथ आएगा टीजर

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement