Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार ने शेयर किया बच्चन पांडे का नया पोस्टर, होली पर रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार ने शेयर किया बच्चन पांडे का नया पोस्टर, होली पर रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार ने आज अपनी अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' का नया पोस्टर रिलीज किया है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Jan 18, 2022 03:41 pm IST, Updated : Jan 18, 2022 03:41 pm IST
अक्षय कुमार- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- AKSHAY KUMAR अक्षय कुमार

Highlights

  • अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए पोस्टर साझा किए और रिलीज की तारीख की घोषणा की।
  • अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे' में कृति सेनन लीड रोल में हैं।
  • 'बच्चन पांडे' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।

मुंबई: अक्षय कुमार और कृति सैनन की मोस्ट अवेटेड एक्शन-कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे को अब एक नई रिलीज़ डेट मिल गई है। फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज की तारीख 4 मार्च, 2022 से बढ़ाकर 18 मार्च, 2022 करने का फैसला किया है, यानी कि अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म अब होली के मौके पर रिलीज होगी। अक्षय ने फिल्म के नए पोस्टर साझा किए और रिलीज की तारीख की घोषणा की। 

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर साझा किए। पोस्टर को साझा करते हुए, अक्षय ने लिखा, "एक्शन कॉमेडी रोमांस ड्रामा एल-ओ-ए-डी-आई-एन-जी इस होली! बच्चन पांडे 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित।"

 पहले पोस्टर में अक्षय अपने बैकपैक में राइफल के साथ घातक अवतार में देखे जा सकते हैं। एक अन्य पोस्टर में अक्षय को हथियारों से भरे ट्रैक्टर के ऊपर बैठे देखा जा सकता है।

घोषणा के बाद से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। शूटिंग का एक हिस्सा जैसलमेर में कृति और अक्षय के साथ पूरा हुआ। जैकलीन फर्नांडीज ने भी जैसलमेर में अक्षय के साथ एक हिस्से की शूटिंग की थी। बच्चन पांडे को फरहाद सामजी ने निर्देशित किया है और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement