Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. KBC के सेट पर गूंजे भारत माता के नारे, कर्नल सोफिया कुरेशी ने बताया क्यों जरूरी था ऑपरेशन सिंदूर

KBC के सेट पर गूंजे भारत माता के नारे, कर्नल सोफिया कुरेशी ने बताया क्यों जरूरी था ऑपरेशन सिंदूर

अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 17वें सीजन में धूम मचा रहा है। बुधवार को प्रीमियर हुए एपिसोड में दिल्ली की कशिश 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Aug 13, 2025 11:23 pm IST, Updated : Aug 13, 2025 11:23 pm IST
KBC- India TV Hindi
Image Source : SONYLIV कौन बनेगा करोड़पति

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला कौन बनेगा करोड़पति, सोमवार, 11 अगस्त को अपने 17वें सीजन के साथ लौट आया है। अब इस शो में स्वतंत्रता दिवस पर एक विशेष एपिसोड दिखाया जाएगा। जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों के उन सम्मानित अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही बुधवार को दिल्ली की कशिश सिंह इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं जिन्होंने 1 करोड़ के सवाल का जवाब दिया है। सोनी टीवी चैनल ने इसकी झलक अपने प्रोमो में भी दी थी। होस्ट अमिताभ बच्चन भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी, भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय नौसेना की कमांडर प्रेरणा देवस्थली का शो में स्वागत कर करेंगे।

बताया क्यों जरूरी था ऑपरेशन सिंदूर

इस विशेष एपिसोड में जो रात 9 बजे चैनल पर प्रसारित हुआ, अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी साझा की। यह 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के प्रतिशोध में 7 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा नौ पाकिस्तानी आतंकवादी शिविरों पर किए गए लक्षित हमलों की एक श्रृंखला थी। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने का समय क्यों आ गया था। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ये करता चला आ रहा है। तो जवाब देना बनता था, सर।

इसीलिये ऑपरेशन सिन्दूर को प्लान किया गया। (पाकिस्तान वर्षों से ऐसा कर रहा है; जवाब देना महत्वपूर्ण था, यही कारण है कि ऑपरेशन सिन्दूर की योजना बनाई गई थी)' जिस पर, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, 'रात को एक बज कर पांच मिनट से लेकर डेढ़ बजे तक, पच्चीस मिनट में खेल ख़त्म कर दिया। (रात में, 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच, हमने उनका खेल केवल 25 मिनट में समाप्त कर दिया) कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने कहा, 'लक्ष्य नष्ट कर दिए गए और किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ।' कर्नल सोफिया ने आगे कहा, 'यह एक नया भारत है, नई सोच वाला।' क्लिप के अंत में केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन और दर्शकों ने एक साथ 'भारत माता की जय' का नारा लगाया। स्वतंत्रता दिवस पर यह विशेष एपिसोड सोनी लिव पर भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।

दिल्ली की कशिश ने दिया 1 करोड़ के सवाल का जवाब

दिल्ली की कशिश सिंघल ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉट सीट ले ली है और उनका सफर देशभर के दर्शकों के दिलों में गहराई से उतर रहा है। शुरुआत से ही, कशिश ने अपनी ईमानदारी और दृढ़ संकल्प से लोगों का दिल जीत लिया। प्रोमो में, वह भावुक होकर शो में आने की अपनी वजह बयां करती नजर आ रही हैं, 'केबीसी के हॉटसीट पर आकर मैं अपने मम्मी-पापा का सपना पूरा करना चाहती हूं।' उनके शब्द न सिर्फ उनकी महत्वाकांक्षा, बल्कि अपने परिवार के प्रति उनके प्यार और जिम्मेदारी को भी दर्शाते हैं। कशिश ने पहले ही 50 लाख रुपये जीत लिए हैं, और इस सीजन के अब तक के सबसे मार्मिक पलों में से एक में, वह शो के दौरान एक लाइव कॉल में अपने पिता से बात करती हैं। कशिश की कहानी को और भी खास बनाता है कि वह अब सीजन 17 की पहली प्रतियोगी बन गई हैं जो ₹1 करोड़ के सवाल तक पहुंची और उसे हल करने का प्रयास किया। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement