Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Coolie First Review: फैंस के दिलों पर राज करेगी रजनीकांत की फिल्म, पावर पैक्ड मास एंटरटेनर है 'कुली'

Coolie First Review: फैंस के दिलों पर राज करेगी रजनीकांत की फिल्म, पावर पैक्ड मास एंटरटेनर है 'कुली'

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। एक्टर की फिल्म रिलीज के लिए तैयार है और सिर्फ एक दिन ही अब बाकी रह गया है। 14 अगस्त को फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले ही इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Aug 13, 2025 05:15 pm IST, Updated : Aug 13, 2025 05:16 pm IST
Coolie, rajinikanth- India TV Hindi
Image Source : SUN TV PRODUCTION रजनीकांत।

सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी है। 14 अगस्त 2025 को ये सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। अपनी रिलीज से पहले ही फिल्म को जबरदस्त चर्चा और सराहना मिल रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म कमाई के कई नए रिकॉर्ड बना चुकी हैं। माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म छप्परफाड़ कमाई करेगी और इसका पहला हफ्ता काफी शानदार रहेगा। हाल ही में तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 'कुली' की एक विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया और इसे एक शानदार जन-मनोरंजक फिल्म बताते हुए खूब तारीफ की। रिलीज से पहले ही जाने कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

उदयनिधि स्टालिन ने रजनीकांत और ‘कुली’ की तारीफ में क्या कहा?

उदयनिधि स्टालिन ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, 'मुझे सुपरस्टार रजनीकांत सर को फिल्म उद्योग में 50 शानदार वर्ष पूरे करने पर बधाई देते हुए गर्व हो रहा है। मुझे उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म *कुली* की एक खास स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने का मौका मिला। यह एक बेहद दमदार और मनोरंजक फिल्म है, जिसका मैंने पूरा आनंद लिया। मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म वैश्विक दर्शकों के दिलों को जीत लेगी।' उन्होंने यह भी कहा कि 'कुली' हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी और रजनीकांत की विरासत को और मजबूत करेगी।

यहां देखें पोस्ट

ओपनिंग डे पर करेगी कितनी कमाई

'कुली' की एडवांस बुकिंग और पहले दिन की स्क्रीनिंग दर्शकों की जबरदस्त उत्सुकता का प्रमाण हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। प्री-सेल में ही फिल्म ने100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ 12 लाख से भी ज्यादा टिकट बेचकर दर्शकों का जोश बढ़ा दिया है। साउथ में फिल्म को लेकर ज्यादा ही क्रेज देखने को मिल रहा है, वो भी खास तौर पर तमिलनाडु में। कर्नाटक में भी फिल्म की कमाई शानदार रहने वाली है।

फिल्म ‘कुली’ में क्या है खास?

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित 'कुली' एक हाई-ऑक्टेन गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है, जिसमें रजनीकांत के अलावा अक्किनेनी नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज और आमिर खान जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक रहस्यमय शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक बंदरगाह शहर में श्रमिकों का शोषण करने वाले भ्रष्ट गिरोह के खिलाफ खड़ा होता है। फिल्म में नागार्जुन एक खलनायक की भूमिका में हैं, ऐसा उनके करियर में पहली बार हो रहा है और यह इस फिल्म को खास बनाता है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, छायांकन गिरीश गंगाधरन और संपादन फिलोमिन राज ने किया है। 'कुली' न केवल एक मनोरंजक फिल्म है, बल्कि यह रजनीकांत के 50 साल के सिनेमाई सफर का भी उत्सव है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement