फिल्म संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने बादशाह को एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में लोकप्रिय गायक और रैपर से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि अगले महीने डलास में होने वाले उनके कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी पैसा लगा है या नहीं। बता दें कि दावा किया जा रहा है कि एक पाकिस्तानी कंपनी इस कॉन्सर्ट को स्पॉन्सर कर रही है। अब इस फिल्म कंपनी ने बादशाह के नाम एक पत्र जारी किया है।
पत्र में क्या लिखा है?
फिल्म संस्था द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बादशाह का यह कदम बढ़ती राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के बीच सीमा पार सहयोग को लेकर तनाव को दर्शाता है। पत्र में लिखा है, 'प्रिय बादशाह, हमें पता चला है कि आप 19 सितंबर, 2025 को अमेरिका के डलास स्थित कर्टिस कलवेल सेंटर में 'बादशाह अन-फिनिश्ड टूर' में प्रस्तुति देने वाले हैं, जिसे कथित तौर पर पाकिस्तानी नागरिकों के स्वामित्व वाली और संचालित कंपनी 3सिक्सटी शोज़ द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।'
पत्र में आगे लिखा है, 'जैसा कि आप जानते हैं कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप, भारतीय मनोरंजन उद्योग के सभी कलाकारों और तकनीशियनों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि वे पाकिस्तानी नागरिकों या पाकिस्तान से जुड़े संगठनों के साथ किसी भी पेशेवर सहयोग या प्रस्तुति में शामिल होने से बचें। ये निर्देश सीमा पार से भारत के खिलाफ चल रहे आतंकवाद और शत्रुतापूर्ण गतिविधियों के कारण लागू किए गए हैं।'
बादशाह से अनुरोध
पत्र में आगे लिखा है, '22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला एक हालिया और दुखद उदाहरण है। यह घटना निरंतर हिंसा और ऐसे अपराधियों व उनके समर्थकों के विरुद्ध हमारी एकजुटता के महत्व की एक दर्दनाक याद दिलाती है। इसे देखते हुए, हम आपसे इस कार्यक्रम और आयोजकों से अपने जुड़ाव के बारे में तत्काल स्पष्टीकरण देने का अनुरोध करते हैं। हमें विश्वास है कि एक सम्मानित भारतीय कलाकार होने के नाते, आप राष्ट्र की भावनाओं और FWICE तथा भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करेंगे।' पत्र के अंत में लिखा है, 'हम आपके शीघ्र उत्तर की सराहना करेंगे, ताकि हम अपने नियमों के अनुसार आवश्यक कदम उठा सकें।'