
बॉलीवुड और क्रिकेट भारत के 2 सबसे बड़े एंटरटेनमेंट रहे हैं। इन दोनों ही फील्ड में नाम कमाने वाले सितारों के बीच प्यार, तकरार और रोमांस की कहानियां खूब देखने को मिलती रहती हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसी ही एक जोड़ी की कहानी जिसकी लवस्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बॉलीवुड की एक ग्लैमरस एक्ट्रेस को वर्ल्डकप जिताने वाले स्टार क्रिकेटर ने प्रपोज किया था। लेकिन एक्ट्रेस ने इस प्रपोजल को ठुकरा दिया और बाद में फिर मन बदला तो प्यार कर बैठीं। पूरे 8 साल के रिलेशनशिप के बाद एक्ट्रेस ने क्रिकेटर से शादी रचा ली और ग्लैमर की दुनिया को लात मारकर हमेशा के लिए दूर हो गईं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि गीता बसरा हैं।
ऐसे शुरू हुई थी लवस्टोरी
गीता बसरा ने 29 अक्तूबर 2015 को भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर और स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह से शादी रचाई थी। शादी के बाद गीता बसरा ने ग्लैमर की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। एक इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने याद किया कि उन्होंने अपनी भावी पत्नी गीता को पहली बार वीडियो सॉन्ग 'वो अजनबी' में देखा था और वह उनके लिए पागल हो गए थे। उस दौरान हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और उन्होंने अपने साथियों से गीता बसरा के बारे में पूछा। बॉलीवुड और क्रिकेट के बीच की केमिस्ट्री दिलचस्प रही है। हालांकि हरभजन सिंह को शुरू में गीता ने एक कप कॉफी के प्रपोजल को अस्वीकार कर दिया गया था। क्योंकि गीता हरभजन सिंह के क्रिकेटिंग करियर से अनजान थी इसलिए गीता ने कभी भी ऑफ स्पिनर खिलाड़ी में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
वर्ल्ड कप जीतते ही मिली बधाई
हालांकि हरभजन के जीवन में एक चमत्कार इंतजार कर रहा था। जब भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता तो गीत बसरा ने हरभजन सिंह को मैसेज कर भारत की जीत पर बधाई दी। उनके बीच की छोटी सी चिंगारी ने उनके बीच प्यार को जन्म दिया। गीता बसरा को भारतीय क्रिकेटर के साथ रिश्ते में आने में लगभग एक साल लग गया क्योंकि उनका प्राथमिक लक्ष्य अपने अभिनय करियर पर ध्यान केंद्रित करना था। गीता को आखिरकार हरभजन सिंह के मधुर व्यवहार का पता चल गया।
8 साल की डेटिंग के बाद की शादी
8 साल तक डेटिंग करने के बाद आखिरकार इस जोड़े ने 29 अक्टूबर 2015 को अपने गृहनगर जालंधर में शादी कर ली। भारतीय क्रिकेटर के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद गीता बसरा ने अभिनय का सपना छोड़ने का फैसला किया और अपने परिवार को प्राथमिकता दी। शादी के बाद गीता ने एक्टिंग छोड़ अपने बच्चों की देखभाल की। इस जोड़े को हिनाया हीर प्लाहा नाम की एक बेटी और जोवन वीर सिंह प्लाहा नाम का एक बेटा हुआ। गीता बसरा ने 2006 में इमरान हाशमी के साथ 'दिल दिया है' से डेब्यू किया था। बाद में उन्होंने उसी अभिनेता के साथ एक और फिल्म 'द ट्रेन' की।