Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बीच सड़क पर शख्स ने कुणाल खेमू से की बदतमीजी, एक्टर ने पुलिस से लगाई एक्शन की गुहार

बीच सड़क पर शख्स ने कुणाल खेमू से की बदतमीजी, एक्टर ने पुलिस से लगाई एक्शन की गुहार

कुणाल खेमू ने उनकी गाड़ी का नंबर शेयर करते हुए मुंबई पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 07, 2022 07:53 am IST, Updated : Mar 07, 2022 07:53 am IST
kunal kemmu- India TV Hindi
Image Source : INST/KUNAL KEMMU kunal kemmu

Highlights

  • वह रविवार सुबह अपनी पत्नी सोहा और बेटी इनाया के साथ ब्रेकफास्ट करने जा रहे थे
  • कुणाल खेमू ने उनकी गाड़ी का नंबर शेयर करते हुए मुंबई पुलिस का दरवाजा खटखटाया है
  • मुंबई पुलिस ने कुणाल खेमू की शिकायत को दर्ज करते हुए कुणाल के ट्वीट का जवाब दिया

कुणाल खेमू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इन पोस्ट में उन्होंने बताया वह रविवार सुबह अपनी पत्नी सोहा और बेटी इनाया के साथ ब्रेकफास्ट करने जा रहे थे तभी रास्ते में एक शख्स ने उनके साथ बदतमीजी की। कुणाल खेमू ने उनकी गाड़ी का नंबर शेयर करते हुए मुंबई पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।

कुणाल ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा कि- आज सुबह 9:00 बजे मैं अपनी बेटी, पत्नी, पड़ोसन और उनकी दोनों बेटियों को ब्रेकफास्ट करने के लिए जुहू ले जा रहा था। उसी दौरान एक कार ड्राइवर पागलों की तरह गाड़ी चलाता हुआ आया। इस दौरान उसने बुरी तरह हमारी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश भी की। उसने अचानक मेरी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी रोक दी।

 कुणाल खेमू ने एक अन्य पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- वो ना सिर्फ अपनी जान से खेला बल्कि हमारी जान भी मुसीबत में डाली। मैंने उसकी गाड़ी को आगे खड़ा देख, जोर से ब्रेक मारा और गाड़ी रोकी। हमारे बच्चे उस दौरान काफी डर गए थे, वो व्यक्ति यहीं नहीं रुका, खुद की गलती होने के बाद भी गाड़ी से निकल कर हमें मिडिल  फिंगर दिखाई और गाली गलौच करने लगा, जब तक मैं उसको रिकॉर्ड करता तब तक वह अपनी गाड़ी में बैठ कर आगे निकल गया, मैं मुंबई पुलिस से विनती करता हूं कि इस शख्स पर एक्शन लें।

मुंबई पुलिस ने कुणाल खेमू की शिकायत को दर्ज करते हुए कुणाल के ट्वीट का जवाब दिया। मुंबई  पुलिस ने लिखा- सांताक्रूज ट्रैफिक डिवीजन को एक्शन लेने के लिए इन्फॉर्म कर दिया गया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, कुणाल ‘हम है राही प्यार के’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए थे। उन्होंने बतौर लीड अभिनेता फिल्म ‘कलयुग’ से अपनी शुरुआत की थी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement