Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'गूगल से पता चली बेटी को तलाक की बात', नीलम कोठारी ने पहले पति से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'बहुत पाबंदी थी'

'गूगल से पता चली बेटी को तलाक की बात', नीलम कोठारी ने पहले पति से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'बहुत पाबंदी थी'

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने कई हिट फिल्में दी है। अब उन्होंने अपने पहले पति ऋषि सेठिया से अलग होने के सालों बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। नीलम कोठारी ने बताया कि कैसे उनकी बेटी अहाना ने गूगल पर सर्च किया और उसे पता चला कि उनका तलाक हो चुका है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 20, 2024 10:41 IST, Updated : Oct 20, 2024 10:41 IST
Neelam Kothari- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM नीलम कोठारी

'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ गया है, जिसमें दिल्ली के नए चेहरे दिखाई दे रहे हैं। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, शालिनी पासी और कल्याणी साहा चावला हैं जो मुंबई क्रू, महीप कपूर, सीमा सजदेह, भावना पांडे और नीलम कोठारी के साथ नजर आ रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक नीलम ने अपने पहले पति से तलाक लेने की वजह का खुलासा करते हुए हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। इस वजह से वह चारों तरफ चर्चा में बनी हुई हैं।

तलाक पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

नीलम कोठरी जिन्होंने दूसरी शादी समीर सोनी से की हैं। उन्होंने पहली बार ऋषि सेठिया से अपने तलाक के बारे में बात की है। एकता कपूर से बात करते हुए, उन्होंने उस पल को याद किया जब उनकी बेटी अहाना ने उन्हें गूगल किया और उसे पता चला कि उनका तलाक हो चुका है, जिस के बाद वह बुरी तरह टूट गई थीं। उन्होंने कहा, 'मैं काम से आई थी और अहाना अपनी सहेलियों के साथ थी। आम तौर पर, वे इधर-उधर उछल-कूद करती हैं, चीखती-चिल्लाती रहती हैं। लेकिन एक दिन जब मैं घर आई तो वहां एकदम सन्नाटा था। और अहाना मेरे पास आई और पूछा, मां आपने मुझे कभी नहीं बताया कि आपका तलाक हो गया है।'

बेटी को गूगल पर अपडेट देख लगा झटका

एक्ट्रेस ने आग कहा कि 'मैं ये सुन हैरान रह गई, मेरे पास कोई शब्द नहीं थे। मैंने अहाना से कहा आपको कैसे पता चला?' तो उसने कहा, 'नहीं, आप एक सेलिब्रिटी हैं और मेरे दोस्त और मैं आपके बारे में गूगल पर सर्च कर रहे थे और आपके बारे में सबसे पहली बात जो सामने आई वह यह थी कि आपका तलाक हो गया, लेकिन आप तो शादीशुदा हैं।' उस वक्त मेरे दिमाग में पहली बात यह आई कि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी को इस बारे में पता चले। इसके अलावा, नीलम को रोते हुए और अपने तलाक के बारे में बात करते हुए देखा गया।

शराब की वजह से हुआ तलाक

उन्होंने कहा कि शादी के बाद, वह एक नए देश में चली गईं। 'मुझे भारतीय कपड़े पहनने, मांसाहारी भोजन छोड़ने और शराब न पीने के लिए कहा गया था। मुझे हर चीज से कोई दिक्कत नहीं थी। मेरे हिसाब से लोग अपना नाम भी बदल लेते हैं, लेकिन अपनी पहचान बदलना, यह कुछ ऐसा है जिससे मैं सहमत नहीं थी। मैं एक ऐसे बिंदु पर पहुंच गई जहां मैंने खुद से सवाल किया कि मैं ये कैसे कर सकती हूं? मैं सुपरमार्केट में होती या दोपहर के भोजन के लिए बाहर जाती और कोई मेरे पास आता और पूछता, क्या आप अभिनेत्री नीलम हैं? मुझे मना करना पड़ता था। इसलिए मुझे तलाक देना पड़ा मैं इतनी पाबंदी में नहीं रह सकती थी।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement