Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अहान पांडे की सफलता से डरा 40 साल का एक्टर, सैयारा देखने के बाद रातों की उड़ी नींद, बार-बार कर रहा एक ही सवाल

अहान पांडे की सफलता से डरा 40 साल का एक्टर, सैयारा देखने के बाद रातों की उड़ी नींद, बार-बार कर रहा एक ही सवाल

सैयारा की जबरदस्त सफलता के साथ ही अहान पांडे के सितारे भी बुलंदियों पर पहुंच गए हैं। हर तरफ इस नए-नवेले स्टार की ही चर्चा है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने 500 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 06, 2025 02:37 pm IST, Updated : Aug 06, 2025 02:37 pm IST
Ahaan Panday- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AHAANPANDAYY अहान पांडे।

अहान पांडे अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' की रिलीज के बाद से ही देश के नए क्रश बन गए हैं। अहान और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ सैयारा इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म भी बन गई है। एक तरफ जहां सैयारा को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है तो दूसरी तरफ बॉलीवुड के कुछ स्टार अहान पांडे की सफलता से डरे हुए हैं। हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने दावा किया था कि कई बॉलीवुड सितारे अब अहान पांडे की सफलता से इन्सिक्योर फील करने लगे हैं। इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन दावा किया कि अहान की शुरुआती सफलता ने कुछ एक्टर्स को चौंका दिया है।

सैयारा की सफलता से डरा एक्टर

कोमल नाहटा ने फरीदून शहरयार के साथ बातचीत में, दावा किया कि एक 40 वर्षीय अभिनेता सैयारा की सफलता को लेकर इनसिक्योर है। उन्होंने कहा- 'मैं एक्टर का नाम नहीं लूंगा, मैं उन्हें शर्मिंदा नहीं करना चाहता। लेकिन, उसकी रातों की नींद उड़ गई है, वह लगातार फोन करके पूछ रहा है कि क्या आंकड़े (सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) सही हैं। मैंने अपने लेख में जो कुछ लिखा, उसका एक-एक शब्द सच है, मैं कसम खाता हूं। मैंने उसमें बस एक ही बात गलत बताई है कि उस स्टार ने अब तक कितनी फिल्में की हैं, लेकिन ये भी उसे शर्मिंदगी से बचाने के लिए किया।"

पार्टी छोड़कर चला गया एक्टर

वहीं भूषण कुमार की पार्टी में एक एक्टर्स से मुलाकात का जिक्र करते हुए कोमल नाहटा ने कहा- 'मैंने किसी का मजाक उड़ाने के लिए वो आर्टिकल नहीं लिखा, मैं बस ये बताना चाहता था कि ये इंडस्ट्री असलियत में कितनी इनसिक्योर है। यहां तक कि एक बड़ा स्टार भी एक न्यूकमर से इनसिक्योर है। उन्हें ये याद रखना चाहिए कि वह भी कभी न्यूकमर थे, उन्हें नर्वस नहीं होना चाहिए, यहां हर किसी के लिए पर्याप्त स्पेस है। मैं भूषण कुमार की पार्टी में था और वहां एक स्टार ने मुझसे सैयारा के बारे में पूछा। मैंने उसे बताया कि ये ब्लॉकबस्टर है तो वह खड़ा हुआ और वहां से चला गया।'

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं हैरान

इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हे 2 डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने भी कॉल किया था और सैयारा की सफलता को लेकर हैरानी जाहिर कर रहे थे। बता दें, सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के साथ चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने डेब्यू किया है, जबकि ये अनीत पड्डा की तीसरी फिल्म है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement