बॉलीवुड सितारों और उनके जबरा फैन के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे। अपने चहेते सितारों के लिए उनके घरों के बाहर अक्सर ही भीड़ लगाए लोग खड़े रहते हैं। लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की एक ऐसी फैन भी थी जिसने मरने से पहले अपनी सारी प्रॉपर्टी अपने चहेते स्टार संजय दत्त के नाम कर दी थी। इस पूरी प्रॉपर्टी की कीमत 72 करोड़ रुपयों से ज्यादा की थी। संजय दत्त ने खुद इस किस्से की पुष्टि की थी।
कौन थी ये संजय दत्त की जबरा फैन?
साल 2018 में निशा पटेल नाम की महिला की मौत हो गई थी। निशा मुंबई में रहती थीं और उनकी कुल संपत्ति 72 करोड़ रुपयों की बताई गई थी। निशा 62 साल की थीं और मरने से पहले अपने बैंक को कई पत्र लिखे जिसमें उन्होंने बताया कि मेरे मरने के बाद मेरी सारी संपत्ति संजय दत्त के नाम कर दी जाए। संजय दत्त ने खुद इस पूरी कहानी की पुष्टि की थी। कर्ली टेल को दिए इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया था कि हां ऐसा हुआ था। बेशक मैंने उनकी संपत्ति का कुछ नहीं लिया लेकिन मैं ये जानकर काफी खुश हो गया था कि लोग मुझे इस हद तक प्यार करते हैं।
फिल्मी कहानी से कम नहीं रही संजय दत्त की जिंदगी
बता दें कि संजय दत्त ने बॉलीवुड में बतौर स्टारकिड अपने करियर की शुरुआत की थी। संजय दत्त के पिता और मां दोनों ही बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर्स रहे हैं। साल 1981 में संजय दत्त ने अपनी फिल्म रॉकी से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और संजय दत्त स्टार बन गए। लेकिन इसके बाद संजय दत्त की जिंदगी की असल कहानी शुरू हुई। संजय दत्त को ड्रग्स की लत लग गई और कई साल इस बुरी लत से जूझते रहे।
संजय दत्त पर बनी फिल्म रही सुपरहिट
बता दें कि संजय दत्त की जिंदगी फिल्मी कहानी रही है और उस पर एक सुपरहिट फिल्म बन भी चुकी है। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म संजू में रणबीर कपूर ने उनका किरदार निभाया था। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। इसमें संजय दत्त की जिंदगी की असल कहानी देखने को मिली थी। कैसे संजय दत्त ने अपनी ड्रग्स की लत को जिया और फिर जेल में भी कई महीने बिताए। लेकिन संजय दत्त ने तमाम मुसीबतों को पार कर एक बार फिर फिल्मी दुनिया में एंट्री ली और कमाल कर दिया। आज संजय दत्त बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं।