90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस और कैंसर वॉरियर सोनाली बेंद्रे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वो हसीना है, जो अपनी खूबसूरती से ज्यादा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। सोनाली के लिए फिल्मों में अपनी पहचान बना पाना कभी आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने हर चुनौती का सामना किया और आज हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर दोनों मां-बेटे की खूबसूरत बॉन्ड चर्चा में बनी हुई है, जो सभी को बहुत पसंद आ रही है।
सोनाली बेंद्रे का बेटा हो गया इतना बड़ा
सोनाली बेंद्रे ने 12 नवंबर, 2002 को फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से शादी की थी और कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम रणवीर बहल है। उनकी प्रेम कहानी 'नाराज' फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी। दोनों की शादी को 23 साल हो चुके हैं। एक्ट्रेस के बेटे हाल में एक इवेंट में उनके साथ नजर आए, जहां सोनाली के 19 साल के गबरू जवान बेटे को देख सभी हैरान थे कि उनका बेटा इतना बड़ा हो गया है। हर तरफ उन्हीं की बात हो रही है। इस वीडियो में एक्ट्रेस जहां ब्लू टॉप और डेनिम जींस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, उनके बेटे भी ऑल डेनिम आउटफिट में हैंडसम लग रहे हैं।
सोनाली बेंद्रे का फिल्मी करियर कैसा रहा
सोनाली को पहली फिल्म सोहेल खान के प्रोडक्शन में 'राम' ऑफर हुई थी, लेकिन ये फिल्म बन नहीं पाई। इसके बाद साल 1994 में सोनाली ने फिल्म 'आग' से डेब्यू किया। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और 'आग' के बाद सोनाली, मिथुन चक्रवर्ती के साथ 'नाराज', 'द डॉन' और सुनील शेट्टी के साथ 'गद्दार' जैसी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, ये फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन लोगों को उनका काम पसंद आया। सोनाली बेंद्रे की हिट फिल्मों में सरफरोश, हम साथ-साथ हैं, हमारा दिल आपके पास है, डुप्लीकेट, जख्म और तेलुगु फिल्म मनमधुडू जैसी कई सफल फिल्में शामिल हैं।
एक्ट्रेस ने कैंसर को दी मात
फिल्मों के अलावा जब जिंदगी ने सबसे बड़ा संघर्ष कैंसर की बीमारी दिया तब भी सोनाली ने हार नहीं मानी और मुश्किल दौर का सामना किया। उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई जीती।
ये भी पढे़ं-
चीटिंग के आरोपों के बीच करण औजला पत्नी पलक संग क्वालिटी टाइम बिताते आए नजर, तस्वीरें वायरल