
लंबे इंतजार के बाद आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीं पर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बीते रोज रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान ने धमाकेदार वापसी की है। फिल्म रिलीज होते ही लोगों ने तारीफों के पुल बांधे। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल कोई खास नहीं रहा। फिल्म ने पहले दिन महज 11.7 करोड़ रुपयों का ही कलेक्शन किया है। सेकनिल्क के अर्ली एस्टिमेट आंकड़ों के मुताबिक 'सितारे जमीं पर' ने बॉक्स ऑफिस पर 11.7 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की है। आमिर खान की 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल इस फिल्म ने शुक्रवार को हिंदी में 17.73% की थिएटर ऑक्यूपेंसी हासिल की, जिसमें सुबह के शो 16.74%, दोपहर के शो 16.25% और शाम के शो 20.21% थे। सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी जयपुर क्षेत्र में 29.33% थी।
उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी फिल्म
सितारे जमीन पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है, क्योंकि पहले दिन इसके लगभग 30 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान था। हालांकि तारे जमीन पर की तरह ही सकारात्मक प्रचार के कारण फिल्म शुरुआती सप्ताहांत में गति पकड़ सकती है। 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीं पर' ने अपने पहले दिन 2.62 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन अंततः यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, सितारे जमीन पर में 10 नए कलाकार भी शामिल हैं जिनका नाम अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर है।
ओटीटी डील ठुकराकर पछताएंगे आमिर खान?
बता दें कि आमिर खान ने इस फिल्म को केवल सिनेमाघरों में ही रिलीज का फैसला लिया है। ओटीटी से 120 करोड़ रुपयों तक की डील भी आमिर खान ने ठुकरा दी है। इंडिया टीवी के खास प्रोग्राम 'आप की अदालत' में पहुंचे आमिर खान ने इसको लेकर खुलकर बात की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं सिनेमाघरों के साथ वफादार रहूंगा और मैं उनसे पीठ नहीं मोड़ सकता। आमिर खान ने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज के लिए मिल रही 120 करोड़ रुपयों की रकम तक को मना कर दिया था। अब ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफल होना और भी जरूरी हो गया है। अब देखना होगा कि इस वीकेंड फिल्म के कलेक्शन पर कितना असर पड़ता है।