Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गणतंत्र दिवस पर देखें देशभक्ति से भरी ये 10 फिल्में, यूनिफॉर्म पहनकर पर्दे पर छा गए थे हीरोज

गणतंत्र दिवस पर देखें देशभक्ति से भरी ये 10 फिल्में, यूनिफॉर्म पहनकर पर्दे पर छा गए थे हीरोज

गणतंत्र दिवस की देशभर में धूम हैं। इस मौके पर हम आपके लिए 10 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद न सिर्फ आपका दिन बनेगा, बल्कि जोश और उत्साह से भर जाएगा। ये रही फिल्मों की पूरी लिस्ट-

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 26, 2024 7:00 IST, Updated : Jan 26, 2024 7:00 IST
uri rustom- India TV Hindi
Image Source : X 'उरी' और 'रुस्तम'।

आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है। पूरे देश के लोग जोश और उत्साह से भरे हुए हैं। इस खास मौके पर फिल्मी सितारे भी उत्साहित हैं और देशवासियों को खाल दिन बधाई दे रहे हैं। इसी मौके पर हम भी आपके लिए फिल्मों की खास लिस्ट लाए हैं। इस लिस्ट में 10 ऐसी फिल्में हैं जो देश के सरहद पर लड़ने वाले आर्मी ऑफिसर्स की कहानी दिखाती हैं। ये फिल्में इस गणतंत्र दिवस पर आपका खूब मनोरंजन करेंगी। अक्षय कुमार, अजय देवग, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई और बॉलीवुड सितारों की फिल्में शामिल हैं। 

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 

साल 2019 फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज हुई थीं। फिल्म की कहानी रियल लाइफ घटना पर आधिरत थी। फिल्म में विक्की कौशल मुख्य किरदार में थे। इसी फिल्म में परेश रावल, यामी गौतम और मोहित रैना के भी अहम रोल थे। फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला। 'हाउज द जोश- हाई सर' वाले इस डायलॉग की तरह फिल्म लोगों की रगों में जुनून पैदा करती है। 

शेरशाह

साल 2021 में फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर पटरी पर आ गया था और इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आए। कैप्टन विक्रम बत्रा के 'ये दिल मांगे मोर' वाले स्टाइल में सिद्धार्थ की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म में कियारा अडवाणी फीमेल लीड थीं। 

लक्ष्य 

साल 2004 आई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म 'लक्ष्य' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। ये फिल्म भी कारगिल युद्ध को दिखाती है। इस फिल्म में जहां ऋतिक रोशन आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं, वहीं प्रीति जिंटा ने एक पत्रकार का किरदार निभाया है। करण शेरगिर और रोमिला दत्ता की कहानी को फिल्म में दिखाया गया।

एलओसी: कारगिल

साल 2003 में 'एलओसी: कारगिल' रिलीज हुई थी। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी। इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपेयी, अशुतोष राणा, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, संजय कपूर जैसे कई और नामी सितारों ने आर्मी ऑफिसर्स का किरदार निभाया था। रानी मुखर्जी, करीना कपूर, ईशा देओल, महिमा चौधरी, रवीना टंडन, ईशा कोपिकर, नम्रता शिरोडकर जैसी कई और एक्ट्रेस ने एक्टर्स की पत्नी और प्रेमिकाओं का किरदार निभाया था। 

बॉर्डर

साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' को देखना लोग आज भी खूब पसंद करते हैं। इस फिल्म में सनी देओल के जोशिले डायलॉग्स लोगों के दिलों दिमाग पर चढ़ गए थे। फिल्म में सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना भी लीड रोल में थे। फिल्मी की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था। 

फाइटर 

साल 2024 की शुरुआत में रिलीज 'फाइटर' रिलीज हो गई है। अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन फिल्म में लीड किरदार हैं। फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में एयरफोर्स ऑफिसर्स की कहानी दिखाई गई है। फिल्म शानदार एरियल एक्सन देखने को मिल रहा है। फिल्म को गणतंत्र दिवस के खास मौके पर ही रिलीज किया गया है।   

द गाजी अटैक

'द गाजी अटैक' साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में केके मेनन और राणा दग्गुबत्ती लीड रोल में थे। फिल्म रियल लाइफ इंसिडेंट से इंस्पायर्ड थी। फिल्म नवल ऑफिसर्स की कहानी दिखाती है, जिसमें सबमरीन के अंदर किस तरह मुश्किलों का नवल ऑफिसर्स सामना करते हैं। फिल्म की कहानी काफी इंस्पायरिंग है। 

मेजर 

साल 2022 में फिल्म 'मेजर' रिलीज हुई थी। 26/11 हमले पर बनी इस फिल्म में साउथ एक्टर अदिवि शेष लीड रोल में थे। इसी फिल्म ने शोभिता धुलिपाला और सई मंजरेकर को चर्चा दिलाई। संदीप उन्नीकृष्णन की ये रियल लाइफ कहानी लोगों को भा गई थी। इस फिल्म को कई राज्यों ने टैक्स फ्री भी किया था। 

अब तुम्हारे हवाले वतन साथिया

साल 2004 में रिलीज हुई 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथिया' के डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। इस फिल्म अक्षय कुमार और बॉबी देओल लीड रोल में थे। दोनों ही आर्मी ऑफिसर बने थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन का मुख्य रोल था। इस फिल्म ने दिव्या खोसला कुमार को रातों-रात सेंसेशन बनाया और इसी एक फिल्म के बाद उन्होंने भूषण कुमार से शादी कर ली थी। 

रुस्तम

साल 2016 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' भी एक नवल ऑफिसर की कहानी थी, जो रियल लाइफ घटना पर बेस्ड है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के रोल को काफी पसंद किया गया। नेवी के अलावा फिल्म में कोर्ट रूम ड्रामा भी देखने को मिलता है। फिल्म के गाने काफी हिट हैं। 

टैंगो चार्ली

साल 2005 में आई फिल्म 'टैंगो चार्ली' सिनेमाघरों में छा गई थी। इस फिल्म में अजय देवगन और बॉबी देओल लीड रोल में थे। इस फिल्म में भी भारतीय सेना की कहानी ही दिखाई गई। 

ये भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट के सिर्फ एक देश में रिलीज होगी 'फाइटर', गल्फ देशों ने बैन की ऋतिक-दीपिका की फिल्म

 राम भक्ति में डूबे मालिनी अवस्थी और कैलाश खेर, सोनू निगम-अनुराधा पौडवाल संग मिलकर बांधा समा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement