साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी के घर खुशियों ने दस्तक दी है। इस कपल ने 10 सितंबर 2025 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और अब लावण्या को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जैसे ही ये खुशखबरी सामने आई, फैंस और परिवार में उत्साह की लहर दौड़ गई। रविवार को एक पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में लावण्या अस्पताल से डिस्चार्ज होती नजर आईं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा। वीडियो को देखने के बाद लोग कपल को बधाई देने लगे।
घर जाते दिखे लावण्या और वरुण
वीडियो में वरुण अपने नवजात शिशु को बड़े प्यार से गोद में थामे दिखे, वहीं लावण्या उनके साथ चल रही थीं। इस दौरान वरुण की मां पद्मजा, कुछ टीम मेंबर्स और सुरक्षा कर्मी भी उनके साथ मौजूद रहे। घर पहुंचने पर भी स्वागत कुछ कम खास नहीं रहा। एक और वीडियो में उनके घर का मेन गेट गेंदे के फूलों से बेहद खूबसूरती से सजाया गया दिखाई दिया। वरुण और लावण्या दो अलग-अलग गाड़ियों से अपने घर पहुंचे, जहां पहले से ही फैंस और मीडिया उन्हें बधाइयां देने को तैयार खड़े थे। वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी बेहद भावुक और प्यारी थीं। एक यूजर ने लिखा, 'छोटे राजकुमार का भव्य स्वागत हो रहा है।' वहीं दूसरे ने कहा, 'दुनिया में आपका स्वागत है, छोटे राजकुमार।'
यहां देखें वीडियो
फैमिली में खुशी
वरुण तेज ने जैसे ही सोशल मीडिया के जरिए इस खुशखबरी को साझा किया, पूरा कोनिडेला परिवार जश्न में डूब गया। मेगास्टार चिरंजीवी ने भी बच्चे को गोद में लिए एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'इस दुनिया में आपका स्वागत है, नन्हे! कोनिडेला परिवार में तुम्हारा दिल से स्वागत है। हम दुआ करते हैं कि तुम्हारे ऊपर हमेशा अपार प्रेम और आशीर्वाद बना रहे।' वरुण की बहन निहारिका कोनिडेला ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए एक पारिवारिक तस्वीर साझा की जिसमें वो नवजात को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, 'घर में आपका स्वागत है, मेरे सबसे अच्छे दोस्त। 10.09.25 – नन्हे हाथों ने मेरे दिल का बड़ा हिस्सा छू लिया है।'
राम चरण ने दी बधाई
उनकी कजिन साईं दुर्गा तेज ने लिखा, 'हमारे बॉय गैंग के सबसे नए और सबसे प्यारे मेंबर से मिलिए। बहुत बधाई।' वहीं, चचेरे भाई और सुपरस्टार राम चरण ने भी पोस्ट कर खुशी जताई और लिखा, 'प्रिय वरुण और लावण्या, आपके प्यारे बच्चे के आगमन पर बहुत-बहुत बधाई। यह देखना बेहद सुखद है कि आप दोनों इस नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। यह बच्चा आपके जीवन और हमारे पूरे परिवार में ढेर सारी खुशियां लेकर आए। ईश्वर आप तीनों को आशीर्वाद दें।'
यहां देखें वीडियो
कब हुई लावण्या और वरुण की शादी
गौरतलब है कि वरुण और लावण्या ने जून 2023 में हैदराबाद में सगाई की थी, जो एक निजी समारोह था। इसके बाद दोनों ने नवंबर 2023 में टस्कनी, इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। मई 2025 में उन्होंने यह खबर साझा की थी कि वे माता-पिता बनने वाले हैं और लिखा था, जिंदगी का अब तक का सबसे खूबसूरत किरदार, जल्द आ रहा है।'
ये भी पढ़ें: न मेकअप, न लटके-झटके, राजेश खन्ना की नातिन की सादगी के आगे फेल हैं जाह्नवी-अनन्या, मासूमियत पर मर मिटे नेटिजन्स