Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कौन है बॉलीवुड का सबसे कंजूस आदमी? फराह खान ने खुलासे के साथ पेश किया सबूत

कौन है बॉलीवुड का सबसे कंजूस आदमी? फराह खान ने खुलासे के साथ पेश किया सबूत

कौन है बॉलीवुड का सबसे कंजूस आदमी? क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं? कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान ने कपिल शर्मा के इसी सवाल का जवाब दिया और साथ ही सबूत भी पेश किए, जिससे साफ हो गया कि आखिर कौन है सबसे कंजूस आदमी।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 22, 2024 7:07 IST, Updated : May 22, 2024 7:07 IST
farah khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM फराह खान।

बॉलीवुड के एक्टर्स अपनी अलग-अलग खूबियों के लिए जाने जाते हैं। कोई एक्टिंग के साथ ही कमाल का सिंगर है तो वहीं कई लोग ऐसे हैं जो फिटनेस का ध्यान रखते हैं। कई बॉलीवुड सितारे काफी हंसमुख हैं तो कुछ गुस्सैल भी हैं, लेकिन क्या आप सबसे कंजूस आदमी को जानते हैं? अगर आपको इसका जवाब नहीं पता है तो इसका सटीक जवाब फराह खान ने दिया है। कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान ने कपिल शर्मा के नए नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इसका खुलासा किया है। कपिल शर्मा के सवाल का जवाब उन्होंने सबूत पेश करते हुए दिया है। इस दौरान वहां 'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर भी मौजूद रहे।  

कौन है सबसे कंजूस?

फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड के कंजूस लोगों के बारे में खुलकर बात की। कॉमेडी शो के नौवें एपिसोड में फराह खान के साथ एक्टर अनिल कपूर भी हैं। बातचीत के दौरान कपिल ने पूछा, अनिल और फराह में से ज्यादा कंजूस कौन है? फराह ने पुष्टि की कि वे दोनों काफी दरियादिल हैं। फराह ने कहा, मैं आपको बता सकती हूं कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कंजूस कौन है। सिर्फ एक ही व्यक्ति है। चंकी पांडे। मैं कसम खाती हूं। मेरा फोन लाओ। मैं उन्हें फोन करूंगी और 500 रुपये मांगूंगी।

चंकी पांडे ने दिया सीधा जवाब

वह चंकी पांडे को कॉल कर फोन को लाउडस्पीकर पर लगा देती हैं। कॉल रिसीव होने पर फराह उनसे कहती हैं कि सुनो, मुझे 500 रुपए चाहिए। चंकी जवाब देते हैं,'...तो एटीएम पर जाओ, मेरे पास नहीं है।' फराह ने फिर कहा, 'चंकी, कम से कम मुझे 50 रुपये तो दो।' फिर वह कहते हैं, 'हैलो? कौन, क्या चाहिए?' 

कब और कहां देख सकते हैं शो

बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा। इससे पहले कई बॉलीवुड सितारे इस शो में नजर आ चुके हैं। देओल ब्रदर्स से लेकर रणबीर कपूर भी अपने परिवार के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे और अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासा किए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement