Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. अनुराग कश्यप नहीं बना रहे हैं 'सेक्रेड गेम्स 3', सीरीज के लिए कास्ट किए जाने वाली खबरों को बताया फेक

अनुराग कश्यप नहीं बना रहे हैं 'सेक्रेड गेम्स 3', सीरीज के लिए कास्ट किए जाने वाली खबरों को बताया फेक

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी-स्टारर सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीज़न 15 अगस्त, 2019 को रिलीज हुआ था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 17, 2022 12:23 pm IST, Updated : Jan 17, 2022 12:23 pm IST
Anurag Kashyap- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ANURAG KASHYAP अनुराग कश्यप नहीं बना रहे हैं 'सेक्रेड गेम्स 3', सीरीज के लिए कास्ट किए जाने वाली खबरों को बताया फेक 

Highlights

  • सैफ अली खान सीरीज में इंसपेक्टर सरताज सिंह के किरदार में थे
  • नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सीरीज में गैंग्सटर गणेश गायतोंडे की भूमिका निभाई थी

नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज सेक्रेड गेम्स के सीजन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए चौंकाने वाली खबर है। सेक्रेड गेम्स के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें बताया जा रहा है कि सीरीज की तीसरी कड़ी की तैयारी चल रही है। 

अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर rajbeer_casting नाम के एक यूजर के फर्जी कास्टिंग कॉल का स्क्रीनग्रैब शेयर किया। निर्देशक ने लिखा कि यह एक स्कैम था और सेक्रेड गेम्स का सीजन 3 नहीं बनाया जा रहा है। उनकी पोस्ट में लिखा था, "यह आदमी rajbeer_casting एक स्कैम है। कृपया उसे रिपोर्ट करें। सेक्रेड गेम्स का सीजन 3 नहीं बनाया जा रहा है। मैं इस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रहा हूं।" 

सैफ अली खान के सरताज सिंह को रूप फिर से दिखाने का बेसब्री से इंतजार कर फैंस के लिए जाहिर तौर यह एक बुरी खबर है। वहीं अभिनेता ने पहले खुलासा किया था कि शायद सीजन 3 नहीं बनाई जाए। 

पीटीआई से बात करते हुए अभिनेता ने कहा, "यह कहानी इस सीज़न के अंत में खत्म हो जाती है। इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या वे इसे आगे बढ़ाएंगे। यह काफी ठोस निष्कर्ष है लेकिन कुछ अधिक की गुंजाइश की जाती है है।"

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी-स्टारर सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीज़न 15 अगस्त, 2019 को रिलीज हुआ था। सीरीज में कई बड़े नाम थे जिन्होंने क्राइम पर आधारित सीरीज की लोकप्रियता को और बढ़ाई।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement