परिवार के साथ देखने लायक बहुत कम फिल्में हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही धांसू फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें गाली गलौज, बोल्ड सीन से लेकर कुछ अश्लील नहीं दिखाया गया है। यह एक साधारण फैमिली एंटरटेनर फिल्म है जो सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होते ही ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है। 2 घंटा 30 मिनट की ये तमिल फैमिली ड्रामा फिल्म को अंक मिनट के लिए भी बोर नहीं होने देगी। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम 'टूरिस्ट फैमिली' है, जिसने हाल ही में ओटीटी पर दस्तक दी है। इस फिल्म का निर्देशन अभिशन जीविंथ ने किया है। इसमें एम.शशिकुमार, सिमरनमिथुन जय शंकर और कमलेश जगन लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी इतनी बेहतरीन है कि आप इमोशनल हो जाएंगे।
टूरिस्ट फैमिली की कहानी क्या है
आजकल ज्यादातर फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें आप परिवार के सामने देख की तक नहीं सोच सकते हैं। लेकिन, 2025 में रिलीज हुई इस नई फिल्म को आप पूरे परिवार के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। इस फैमिली ड्रामा फिल्म की शुरुआत एक ऐसे परिवार से होती है जो श्रीलंका से भारत आता है। हालांकि, ये परिवार श्रीलंका से भारत समुद्र के रास्ते आता है जो कानूनी तौर पर गलत है। वे लोग बचते बचाते नई जगह पर पहुंच तो जाते हैं, लेकिन वह सभी मुसीबत में फंस जाते हैं। इस फिल्म में मां-बाप और उनके दो बच्चे की कहानी को बहुत अच्छे तरीके से पेस किया गया। कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि ही वो समुद्र के किनारे भारत की धरती पर कदम रखते हैं तो उन्हें पुलिस पकड़ लेती है, जिसके बाद चारों को पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा होता है। यह से शुरू होती है उनकी असली संघर्ष की कहानी।
ओटीटी पर आते ही कर रही ट्रेंड ये फिल्म
तभी परिवार का सबसे छोटा बेटा एक ऐसी कहानी तैयार करता है कि पुलिस पूरे परिवार को छोड़ देती है। इसके बाद वे केरल की भाषा सीखने लगाते हैं। फिल्म इंटरवल के पहले तो आपको खूब हंसाएगाी, लेकिन उसके बाद दूसरे भाग में आपको जबरदस्त इमोशनल सीन्स देखने को मिलेगा जो आपको रोने पर मजबूर कर देंगे। ये सिनेमाघरों में 29 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी। इसका बजट सैकनिल्क के मुताबिक, 16 करोड़ था, जिसने वर्ल्डवाइड 84 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर 2 जून को स्ट्रीम हुई और मात्र 4 दिन में ओटीटी के टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 5 पर कब्जा कर लिया। इस फिल्म को आईएमडीबी ने 10 में से 8.4 रेटिंग दी है।