Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July: कायरव को लेने एक बार फिर गोयनका हाउस में कदम रखेगी नायरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July: कायरव को लेने एक बार फिर गोयनका हाउस में कदम रखेगी नायरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कायरव गोयनका मेंशन पहुंच चुका है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Jul 26, 2019 04:39 pm IST, Updated : Jul 26, 2019 04:39 pm IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July- India TV Hindi
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस वक्त जो ट्रैक चल रहा है वो नायरा और कार्तिक के फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। कार्तिक और नायरा  इस वक्त एक दूसरे से दूर हैं, जहां नायरा कार्तिक की दूसरी शादी से दुखी है वहीं कार्तिक भी नायरा के मौत को गम को अब तक भुला नहीं पाया है। लेकिन अब लगता है फैन्स के दिल की मुराद जल्द पूरी होने वाली है। क्योंकि कायरव तो गोयनका हाउस पहुंच गया है अब नायरा के पहुंचने की देर है।

आज के एपिसोड में दिखाया गया कि वेदिका अपनी सगाई का ड्रेस लेने गायू और वंश के साथ एक बुटीक में आई है। वहीं पर नायरा भी अपने बेटे कायरव और लीजा के साथ उसी स्टोर पर आती है। वहां वंश और कायरव का एक जैकेट को लेकर झगड़ा हो जाता है। वंश वो जैकेट अपने बड़े ब्रो कार्तिक के लिए लेना चाहता है वहीं उसी जैकेट को कायरव अपने पापा कार्तिक के लिए लेना चाहता है। दोनों का झगड़ा बढ़ता है तो स्टोर वाला बताता है कि आप दोनों को ये जैकेट मिल सकती है क्योंकि ऐसे ही बहुत सारे जैकेट हैं। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो जाती है। कायरव को जब वंश अपने ब्रो की तस्वीर दिखाता है तो कायरव चौंक जाता है, और कहता है- यही तो मेरे पापा हैं। वंश को ये बात हजम नहीं होता वो बोलता है कि मेरे ब्रो की तो वाइफ भी नहीं हैं और जो वाइफ थीं वो नायरा मौसी थीं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। कायरव कहता है कि मेरी मां का नाम तो टीना है। फिर भी जब कायरव नहीं मानता है तो वंश उसे प्रूव करने को कहता है। 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July

दोनों कार की तरफ जाते हैं। दूसरी तरफ नायरा कायरव को अन्जान बच्चे के साथ स्टोर से बाहर जाता देखकर परेशान हो जाती है। वो उसके पीछे भागती है। कायरव वंश के साथ कार में बैठ जाता है। ड्राइवर गायू को फोन करके बताता है कि वंश यहां कार के पास आया है तो गायू उससे कहती है कि ठीक है वंश को घर छोड़कर दूसरी गाड़ी भेज देना। वहीं नायरा अपने बच्चे को कार से जाता देखती है तो परेशान हो जाती है। 

Judgementall Hai Kya Movie Review: कंगना रनौत और राजकुमार राव का उम्दा एक्टिंग के साथ बिंदास पागलपन, दिल जीतने में हुई सफल

लीजा और नायरा टैक्सी करके कार के पीछे जाती हैं रास्ता देखकर नायरा परेशान हो जाती है। वो कहती है कि ये तो गोयनका हाउस का रास्ता है। कार गोयनका हाउस में जाकर रुकती है और नायरा के कदम ठहर जाते हैं।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July

इसके बाद कायरव घर के अंदर घुसता है। गोयनका हाउस बहुत खूबसूरती से सजा है। वहां वो बिल्कुल वैसे ही कदम रखता है जैसे कभी उसकी मां नायरा ने रखे थे। घर की चकाचौंध देखकर वो हैरान रह जाता है। इसके बाद वहां पंडित जी आते हैं और कायरव से पूछते हैं कि क्या वो वंश का दोस्त है, इस पर कायरव कहता है कि नहीं वो यहां अपने पापा से मिलने आया है। पंडित जी उसे टीका लगाते हैं और कहते हैं भगवान तुम्हारी सारी मनोकामना पूरी करें।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July

दूसरी तरफ नायरा परेशान है कि अब वो कायरव को गोयनका हाउस से वापस कैसे लाएगी। वो वहां जा नहीं सकती और कायरव को यहां छोड़ भी नहीं सकती है।

Arjun Patiala Movie Review: दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन ने जीता दिल, लेकिन फिल्म में रह गई ये कमी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July

कल क्या आएगा?

कल के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कायरव गोयनका हाउस में कार्तिक को आवाज देगा, कार्तिक वहां कायरव को देखकर हैरान रह जाता है। वहां उसे लीजा लेने आएगी लेकिन कायरव कहता है कि जब तक उसकी मम्मा वहां नहीं आएगी उसे लेने वो कहीं नहीं जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या नायरा वहां जाएगी और क्या कायरा मिलन गोयनका हाउस में होगा? जुड़े रहिए हमारे साथ हम आपको सारी खबर देंगे।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July 2019

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 26 July 2019

फैन की शादी अटेंड करने के लिए श्रीलंका पहुंच गए सोनू सूद, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement