Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'पागल खाने में जाऊंगा वहां नहीं', कुणाल कामरा को मिला 'बिग बॉस 19' का ऑफर, तो दिया अजब रिएक्शन

'पागल खाने में जाऊंगा वहां नहीं', कुणाल कामरा को मिला 'बिग बॉस 19' का ऑफर, तो दिया अजब रिएक्शन

स्टैडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। इसी बीच उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का ऑफर मिला है। इस शो को लेकर कुणाल ने क्या रिएक्शन दिया जानें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Apr 09, 2025 04:02 pm IST, Updated : Apr 09, 2025 04:02 pm IST
Kunal Kamra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कुणाल कामरा।

विवादों में घिरे रहने वाले कुणाल कामरा ने हाल ही में मुंबई में स्थित 'हैबिटेट स्टूडियो' में एक कॉमेडी शो किया। शो के दौरान उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत की फिल्म 'दिल तो पागल है' के फेमस गाने 'भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती' की पैरोडी बनाई। इसी दौरान ही उन्होंने 'महाराष्ट्र' सरकार और एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। इसके बाद एक बड़ा बवाल मच गया था। इसके बाद से ही वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब उन्होंने 'बिग बॉस 19' में अपनी एंट्री को लेकर खुलासा किया है।

कुणाल ने दिखाई चैट

कुणाल कामरा ने एक व्यक्ति से चैट किए गए मैसेज को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए बताया कि उन्हें बिग बॉस के अगले सीजन में शामिल होने के लिए ऑफर आया है। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर से हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन के लिए उनको एक अवसर मिला था। इस शो को सलमान खान के द्वारा होस्ट किया जाता है।  

ऐसा था कुणाल कामरा का रिएक्शन

कुणाल कामरा ने उस व्यक्ति की चैट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिस व्यक्ति ने खुद को बिग बॉस शो का कास्टिंग डायरेक्टर बताया। उस मैसेज में लिखा था, यह मैसेज बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर का है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर आप अपने रियल वाइब को दिखा सकते हो और एक बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंच बना सकते हैं। तुम क्या सोच रहे हो? हम बात कर सकते हैं? कुणाल इस मैसेज का जवाब देते हुए कहते हैं, 'मैं पागल खाने जाकर मेंटल हेल्थ का इलाज करा लूंगा।' उन्होंने सलमान खान के फिल्म राधे के एक गाने पर उस मैसेज का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। कुणाल ने यह स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वह बिग बॉस के अगले सीजन में नजर में नहीं आएंगे। 

Kunal Kamra

Image Source : INSTAGRAM
कुणाल कामरा का रिएक्शन।

इस विवाद के चलते चर्चा में हैं एकनाथ शिंदे

बता दें, बीते दिनों एकनाथ शिंदे वाले विवाद को लेकर कुणाल के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर की थी। सार्वजनिक रूप से लोगों में गलत संदेश जाने की वजह से ऐसा किया गया था। इसी स्थिति के चलते कुणाल को जान से मारने की लगभग 500 धमकियां मिल चुकी थीं, जिसके कारण वह मुंबई छोड़ कर अपने गृह राज्य तमिलनाडु वापस चले गए। इसके बाद कुणाल ने मद्रास हाईकोर्ट से गुहार लगाई और सफलतापूर्वक उन्हें मुंबई पुलिस की गिरफ्तारी से सुरक्षा मिल गई।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement