Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. Bigg Boss 1 से 18 तक, इन कंटेस्टेंट्स ने जीता 'बिग बॉस' का खिताब? यहां देखें पूरी लिस्ट

Bigg Boss 1 से 18 तक, इन कंटेस्टेंट्स ने जीता 'बिग बॉस' का खिताब? यहां देखें पूरी लिस्ट

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published : Dec 07, 2025 08:59 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 08:59 pm IST
  • यहां सीजन 1 से सीजन 18 तक के बिग बॉस विजेताओं की पूरी सूची दी गई है, जिसमें राहुल रॉय, श्वेता तिवारी, सिद्धार्थ शुक्ला और तेजस्वी प्रकाश का नाम शामिल हैं। अब 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 के विनर का ऐलान होने वाला है, उसके पहले जान ले अब तक के विनर का नाम।
    Image Source : Instagram/@BBTAK
    यहां सीजन 1 से सीजन 18 तक के बिग बॉस विजेताओं की पूरी सूची दी गई है, जिसमें राहुल रॉय, श्वेता तिवारी, सिद्धार्थ शुक्ला और तेजस्वी प्रकाश का नाम शामिल हैं। अब 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 के विनर का ऐलान होने वाला है, उसके पहले जान ले अब तक के विनर का नाम।
  • आशिकी एक्टर ने 2007 में विवादित रियलिटी शो का पहला सीजन जीता था। पहले सीजन में राखी सावंत, कश्मीरा शाह और कैरल ग्रेसिया जैसे पॉपुलर नाम थे। वहीं, रोडीज सीजन 5 (2007) जीतने के बाद, आशुतोष कौशिक ने 2008 में बिग बॉस 2 जीता।
    Image Source : Instagram/@BBtak
    आशिकी एक्टर ने 2007 में विवादित रियलिटी शो का पहला सीजन जीता था। पहले सीजन में राखी सावंत, कश्मीरा शाह और कैरल ग्रेसिया जैसे पॉपुलर नाम थे। वहीं, रोडीज सीजन 5 (2007) जीतने के बाद, आशुतोष कौशिक ने 2008 में बिग बॉस 2 जीता।
  • विंदू दारा सिंह को होस्ट अमिताभ बच्चन ने बिग बॉस 3 की ट्रॉफी दी। विंदू तीसरे सीजन में अपने गुस्से और इमोशनल अंदाज के लिए जाने जाते थे। श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 की ट्रॉफी घर ले गईं और रियलिटी शो जीतने वाली पहली महिला थीं।
    Image Source : Instagram/@vindusingh,shweta.tiwari
    विंदू दारा सिंह को होस्ट अमिताभ बच्चन ने बिग बॉस 3 की ट्रॉफी दी। विंदू तीसरे सीजन में अपने गुस्से और इमोशनल अंदाज के लिए जाने जाते थे। श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 की ट्रॉफी घर ले गईं और रियलिटी शो जीतने वाली पहली महिला थीं।
  • कुमकुम फेम जूही परमार ने बिग बॉस 5 जीता, जिस साल उन्होंने शो जीता उन्हें पूजा बेदी, शोनाली नागरानी, ​​पूजा मिसरा, महक चहल और सनी लियोनी जैसी एक्ट्रेस से मुकाबला करना पड़ा। उर्वशी ढोलकिया, जो कसौटी ज़िंदगी की की कोमोलिका से घर-घर में मशहूर हुईं, बिग बॉस सीजन 6 की विनर थीं।
    Image Source : Instagram/@juhiparmar,urvashidholakia
    कुमकुम फेम जूही परमार ने बिग बॉस 5 जीता, जिस साल उन्होंने शो जीता उन्हें पूजा बेदी, शोनाली नागरानी, ​​पूजा मिसरा, महक चहल और सनी लियोनी जैसी एक्ट्रेस से मुकाबला करना पड़ा। उर्वशी ढोलकिया, जो कसौटी ज़िंदगी की की कोमोलिका से घर-घर में मशहूर हुईं, बिग बॉस सीजन 6 की विनर थीं।
  • मॉडल और एक्टर गौहर खान बिग बॉस 7 की विनर थीं। शो में को-कंटेस्टेंट कुशाल टंडन के साथ उनका रोमांस और तनीषा मुखर्जी के साथ दुश्मनी शहर में चर्चा का विषय थी। गौतम गुलाटी ने बिग बॉस 8 में आने के बाद बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई। दीया और बाती हम एक्टर की शो में शुरुआत थोड़ी मुश्किल रही, लेकिन आखिर तक वह सबके फेवरेट बन गए थे।
    Image Source : Instag/@gauaharkhan,welcometogauthamcity
    मॉडल और एक्टर गौहर खान बिग बॉस 7 की विनर थीं। शो में को-कंटेस्टेंट कुशाल टंडन के साथ उनका रोमांस और तनीषा मुखर्जी के साथ दुश्मनी शहर में चर्चा का विषय थी। गौतम गुलाटी ने बिग बॉस 8 में आने के बाद बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई। दीया और बाती हम एक्टर की शो में शुरुआत थोड़ी मुश्किल रही, लेकिन आखिर तक वह सबके फेवरेट बन गए थे।
  • रोडीज सीजन 12 और स्प्लिट्सविला सीजन 8 जीतने के बाद, प्रिंस नरूला ने बिग बॉस 9 जीतकर हैट्रिक बनाई। मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस जीतने वाले पहले आम आदमी कंटेस्टेंट बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने बिग बॉस 10 जीतने के लिए सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बानी जज और लोपामुद्रा राउत को पछाड़ दिया।
    Image Source : Instagram/@princenarula,imanveergurjar
    रोडीज सीजन 12 और स्प्लिट्सविला सीजन 8 जीतने के बाद, प्रिंस नरूला ने बिग बॉस 9 जीतकर हैट्रिक बनाई। मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस जीतने वाले पहले आम आदमी कंटेस्टेंट बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने बिग बॉस 10 जीतने के लिए सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बानी जज और लोपामुद्रा राउत को पछाड़ दिया।
  • भाबीजी घर पर हैं फेम शिल्पा शिंदे ने हिना खान और विकास गुप्ता को पछाड़कर बिग बॉस 10 जीता। वहीं, दीपिका कक्कड़ बिग बॉस जीतने वाली पांचवीं टेलीविजन एक्ट्रेस थीं, उनसे पहले श्वेता तिवारी, जूही परमार, उर्वशी ढोलकिया और शिल्पा शिंदे थीं।
    Image Source : Instag/@Shilpa_shinde_official,ms.dipika
    भाबीजी घर पर हैं फेम शिल्पा शिंदे ने हिना खान और विकास गुप्ता को पछाड़कर बिग बॉस 10 जीता। वहीं, दीपिका कक्कड़ बिग बॉस जीतने वाली पांचवीं टेलीविजन एक्ट्रेस थीं, उनसे पहले श्वेता तिवारी, जूही परमार, उर्वशी ढोलकिया और शिल्पा शिंदे थीं।
  • बालिका वधू फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को हराकर बिग बॉस सीजन 13 जीता। हालांकि, टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक, जो 'छोटी बहू' में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बिग बॉस का सीजन 14 जीता।
    Image Source : Instag/@Realsidharthshukla,rubinadilaik
    बालिका वधू फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को हराकर बिग बॉस सीजन 13 जीता। हालांकि, टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक, जो 'छोटी बहू' में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बिग बॉस का सीजन 14 जीता।
  • नागिन फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, जो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन में भी दिखी थीं। उन्होंने बिग बॉस सीजन 15 जीता, जबकि एमसी स्टेन ने 2023 में शिव ठाकरे को हराकर बिग बॉस का सीजन 16 जीता।
    Image Source : Instagram/@tejasswiprakash,m___c___stan
    नागिन फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, जो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन में भी दिखी थीं। उन्होंने बिग बॉस सीजन 15 जीता, जबकि एमसी स्टेन ने 2023 में शिव ठाकरे को हराकर बिग बॉस का सीजन 16 जीता।
  • स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने 2024 में बिग बॉस का सत्रहवां सीजन जीता, जबकि टेलीविजन एक्टर करण वीर मेहरा ने जनवरी 2025 में बिग बॉस सीज़न 18 की ट्रॉफी उठाई।
    Image Source : Instag/@munawar.faruqui,karanveermehra
    स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने 2024 में बिग बॉस का सत्रहवां सीजन जीता, जबकि टेलीविजन एक्टर करण वीर मेहरा ने जनवरी 2025 में बिग बॉस सीज़न 18 की ट्रॉफी उठाई।