Written By: Vanshika Saxena
Published : Aug 13, 2025 09:34 pm IST, Updated : Aug 13, 2025 09:34 pm IST
Image Source : FREEPIK
क्या आप भी महंगे-महंगे केमिकल बेस्ड बॉडी स्क्रब पर पैसे खर्च करते हैं? अगर हां, तो आपको घर पर बॉडी स्क्रब बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। बॉडी स्क्रब बनाने के लिए आपको किचन में रखी महज 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी।
Image Source : FREEPIK
घर पर बॉडी स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में हाफ कप चीनी निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में 2-4 स्पून नींबू के रस को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। अब आखिर में आपको इस मिक्सचर में 2 स्पून औषधीय गुणों से भरपूर नारियल के तेल को भी मिला लेना है।
Image Source : FREEPIK
आइए इस बॉडी स्क्रब को यूज करने के तरीके के बारे में भी जान लेते हैं। सबसे पहले आपको अपनी त्वचा को पानी से अच्छी तरह से गीला कर लेना है। गीली त्वचा पर हल्के हाथों से इस बॉडी स्क्रब को अप्लाई कर लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप सर्कुलर मोशन में मसाज कर सकते हैं।
Image Source : FREEPIK
लगभग 5-10 मिनट तक इस स्क्रब को लगाए रखने के बाद आप नहा सकते हैं। यकीन मानिए ये केमिकल फ्री बॉडी स्क्रब आपकी त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर आपकी त्वचा के निखार को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है।
Image Source : FREEPIK
अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान है, तो भी आप इस बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। कुल मिलाकर ये नेचुरल बॉडी स्क्रब आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकता है। हालांकि, आपको इस बॉडी स्क्रब को अपने पूरे शरीर पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।