Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. टेस्ट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर

टेस्ट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published : Aug 08, 2025 04:01 pm IST, Updated : Aug 08, 2025 04:01 pm IST
  • टेस्ट ​क्रिकेट में अब तक केवल सात ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने 12 हजार रन का आंकड़ा पार किया है। चलिए आपको सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
    Image Source : getty
    टेस्ट ​क्रिकेट में अब तक केवल सात ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने 12 हजार रन का आंकड़ा पार किया है। चलिए आपको सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
  • टेस्ट ​क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन कुमार संगकारा ने बनाए हैं। उन्होंने 224 पारियों में इस आंकड़े को छूने में कामयाबी हासिल की थी। संगकारा जब जनवरी 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे थे, तब उन्होंने ये कारनामा करने में सफलता प्राप्त की थी।
    Image Source : getty
    टेस्ट ​क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन कुमार संगकारा ने बनाए हैं। उन्होंने 224 पारियों में इस आंकड़े को छूने में कामयाबी हासिल की थी। संगकारा जब जनवरी 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे थे, तब उन्होंने ये कारनामा करने में सफलता प्राप्त की थी।
  • सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि उन्होंने काफी पहले ही ये मुकाम छू लिया था। सचिन तेंदुलकर ने 247 पारियां खेलकर टेस्ट में 12 हजार रन बनाए थे। साल 2008 में जब सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए उतरे तो उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की थी। जब सचिन ने ये काम किया था, तब ये अपने आप में एक बड़ा मामला हुआ करता था।
    Image Source : getty
    सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि उन्होंने काफी पहले ही ये मुकाम छू लिया था। सचिन तेंदुलकर ने 247 पारियां खेलकर टेस्ट में 12 हजार रन बनाए थे। साल 2008 में जब सचिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए उतरे तो उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की थी। जब सचिन ने ये काम किया था, तब ये अपने आप में एक बड़ा मामला हुआ करता था।
  • रिकी पोंटिंग की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में नंबर तीन पर आते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने 247 पारियां खेलकर टेस्ट में 12 हजार रन बनाए थे। सचिन और पोंटिंग की पारियां बराबर हैं, लेकिन सचिन ने ये काम पहले किया था, इसलिए वे दूसरे नंबर पर हैं और बाद में करने के कारण पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं। पोंटिंग ने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ये कमाल किया था।
    Image Source : getty
    रिकी पोंटिंग की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में नंबर तीन पर आते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने 247 पारियां खेलकर टेस्ट में 12 हजार रन बनाए थे। सचिन और पोंटिंग की पारियां बराबर हैं, लेकिन सचिन ने ये काम पहले किया था, इसलिए वे दूसरे नंबर पर हैं और बाद में करने के कारण पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं। पोंटिंग ने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ये कमाल किया था।
  • साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाजों में से एक जैक कैलिस इस लिस्ट में नंबर चार पर आते हैं। जैक कैलिस ने 249 टेस्ट पारियां खेलकर इस फॉर्मेट में अपने 12 हजार रन पूरे किए थे। साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए कैलिस ने ये कमाल करने में कामयाबी हासिल की थी।
    Image Source : getty
    साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाजों में से एक जैक कैलिस इस लिस्ट में नंबर चार पर आते हैं। जैक कैलिस ने 249 टेस्ट पारियां खेलकर इस फॉर्मेट में अपने 12 हजार रन पूरे किए थे। साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए कैलिस ने ये कमाल करने में कामयाबी हासिल की थी।
  • राहुल द्रविड़ की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में नंबर पांच पर आते हैं। राहुल द्रविड़ ने 255 पारियां खेलकर टेस्ट में 12 हजार रन बनाए थे। राहुल द्रविड़ ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए ये कमाल करने में सफलता हासिल की थी।
    Image Source : getty
    राहुल द्रविड़ की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में नंबर पांच पर आते हैं। राहुल द्रविड़ ने 255 पारियां खेलकर टेस्ट में 12 हजार रन बनाए थे। राहुल द्रविड़ ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए ये कमाल करने में सफलता हासिल की थी।