जसप्रीत बुमराह बनाम मोहम्मद सिराज, दोनों का 41 टेस्ट मैचों के बाद ऐसा था रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह बनाम मोहम्मद सिराज, दोनों का 41 टेस्ट मैचों के बाद ऐसा था रिकॉर्ड
Written By: Abhishek Pandey@anupandey29
Published : Aug 08, 2025 08:23 pm IST, Updated : Aug 08, 2025 08:23 pm IST
Image Source : Getty
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज वर्ल्ड क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते चर्चा में बने हुए हैं। बुमराह ने जहां हाल में खत्म हुए इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेले तो वहीं सिराज ने सभी 5 मुकाबलों में खेलते हुए कुल 23 विकेट हासिल किए। ऐसे में टीम इंडिया के दोनों तेज गेंदबाजों की तुलना भी लगातार देखने को मिल रही है। सिराज ने अब तक टेस्ट में जहां 41 मैच खेले हैं तो वहीं बुमराह 48 मैच खेल चुके हैं।
Image Source : Getty
मोहम्मद सिराज ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 41 मुकाबलों में खेलते हुए 76 पारियों में गेंदबाजी की है। सिराज इस दौरान 31.05 के औसत से कुल 123 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह का 41 टेस्ट मैचों के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 79 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 20.06 के औसत से 181 विकेट हासिल किए थे।
Image Source : Getty
मोहम्मद सिराज 41 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए अपने करियर में एक पारी में पांच बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर बात की जाए तो उनका भी रिकॉर्ड बेहतरीन देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने 11 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था।
Image Source : Getty
मोहम्मद सिराज का 41 टेस्ट मैचों के बाद एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखा जाए तो वह 15 रन देकर 6 विकेट है। जसप्रीत बुमराह का 41 टेस्ट मैचों के बाद एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट था।
Image Source : Getty
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह दोनों की गेंदों का सामना करना बल्लेबाजों के लिए आसान काम बिल्कुल भी नहीं दिखता है। ऐसे में 41 टेस्ट मैचों के बाद दोनों में से किस गेंदबाज ने सबसे अधिक मेडन ओवर्स फेंके हैं तो उस मामले में बुमराह काफी आगे दिखाई देते हैं। बुमराह ने 313 मेडन ओवर्स फेंके थे तो वहीं सिराज ने अब तक 190 मेडन ओवर्स फेंके हैं।
Image Source : Getty
सिराज और बुमराह का 41 टेस्ट मैचों के बाद इकॉनमी रेट देखा जाए तो उसमें मोहम्मद सिराज ने 41 टेस्ट मैचों में 3.57 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है, जबकि दूसरी तरफ बुमराह का 41 टेस्ट मैचों के बाद इकॉनमी रेट देखा जाए तो वह 2.75 का था।